राज्यपाल रामेन डेका से देवांगन ने की सौजन्य मुलाकात, जनहित में विभिन्न विषयों पर की चर्चा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका आज मंगलवार को गरियाबंद जिले के प्रवास पर थे। वे छुरा विकासखंड अंतर्गत नवापारा कोसमी में एक विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान राज्यपाल राजिम के विश्राम गृह भी पहुंचे।

राज्यपाल रामेन डेका मंगलवार सुबह गरियाबंद के छुरा जाते समय कुछ देर के लिए राजिम के विश्राम गृह पहुंचे थे, जहां भाजपा के युवा नेता किशोर देवांगन ने राज्यपाल डेका से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें भगवान श्री राजीवलोचन की नगरी राजिम में प्रथम आगमन की बधाई देकर आशीर्वाद लिया।

इस संक्षिप्त मुलाकात में श्री देवांगन ने राज्यपाल डेका से अभनपुर क्षेत्र की जनता के हित में विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की। देवांगन ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल डेका बहुत ही सरल और सौम्य व्यक्तित्व के धनी हैं। वे समय-समय पर राजभवन जाकर उनसे मुलाकात कर जनहित के कार्यों के लिए आशीर्वाद लेते रहते हैं। हमेशा की तरह आज भी उनका स्नेह पाकर मन प्रसन्न हो गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

महापौर एवं अध्यक्ष पदों के आरक्षण की कार्यवाही 27 दिसंबर को, दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में होगा संपन्न

Related Articles

Back to top button