रायपुर में इंस्पायर अवार्ड हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, जिला-विकासखंड स्तर के स्कूलों में बनाए जाएंगे साईंस क्लब

ज्ञान और टेक्नोलॉजी से जुडे़े शिक्षक और विद्यार्थी करें नवाचार: कलेक्टर डॉ सिंह

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– इंस्पायर अवार्ड के नॉमिनेशन हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन श्री बालाजी विद्या मंदिर, रायपुर में किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह मुख्य अतिथि के रूप संबोधित करते हुए कहा कि जिले एवं ब्लॉक स्तर पर विज्ञान क्लब का गठन किया जाएगा। इन क्लबों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 शिक्षकों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे गुरु की भूमिका निभाकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि आने वाला समय नॉलेज का समय है नई टेक्नोलॉजी और नॉलेज से सभी शिक्षक अपडेट हो द्य मोबाइल का भरपूर उपयोग ज्ञान लेने के लिए करें क्योंकि मोबाइल संवाद का भी माध्यम है एवं नवाचार के लिए आपको किसी विशेष पद पर होने की आवश्यकता नहीं है। कोई भी रचनात्मक कार्य की सोंच रखते हुए नवाचार कर सकता है।

स्कूलों में साईंस क्लब बनाए जाएंगे

कलेक्टर डॉ सिंह ने कहा कि अंतरिक्ष और विज्ञान के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी होनी चाहिए इसके लिए एक लैब बनाने हेतु जिला प्रशासन पहल कर रहा है। जिला स्तर और विकासखंड स्तर के स्कूलों में साईंस क्लब बनाए जाएंगे। जहां पर वैज्ञानिक-अंतरिक्ष गतिविधियों के बारे में विद्यार्थियों को बताया जाएगा।

जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन ने कहा की बच्चों में विज्ञान को लेकर जिज्ञासा और जानने की ईच्छा होनी चाहिए। हमारे देश के वैज्ञानिक अंतरिक्ष और विज्ञान के क्षेत्र में लगातार कार्य करते हुए आगे बढ़ रहें हैं। इसके बारे में हमारे विद्यार्थियों को बताना आवश्यक है। शिक्षक ज्ञानदाता के रूप में कार्य कर रहे हैं, लेकिन बच्चें मोबाईल का प्रयोग ज्ञान लेने के लिए कर रहें है आने वाले समय में आप सभी को टेक्नोलॉजी से जुड़कर कार्य करें ताकि शिक्षकगण अपडेट रहें।

इस अवसर पर विज्ञान भारती के प्रतिनिधि श्री नरेश चाफेकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारती तथा धरसींवा ब्लॉक के शिक्षकगण उपस्थित रहे

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

25 वर्षों का उत्सव- 25 वर्षों का संकल्प, रजत जयंती उत्सव की कड़ी में आयोजित हुआ “विजयी भव” कार्यक्रम..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button