जिला पंचायत रायपुर की सामान्य सभा की बैठक संपन्न, दिए गये ये निर्देश

सभी अस्पतालों में निर्धारित शुल्कों की सूची प्रदर्शित की जाए तथा अस्पताल परिसर में ही आयुष्मान कार्ड बनाया जाए: नवीन अग्रवाल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में आज जिला पंचायत रायपुर की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने की। बैठक में उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत योजना एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों से प्राप्त की तथा लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी ज़िला पंचायत सदस्यों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाए, ताकि योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुँच सके। उन्होंने जिले के समस्त अस्पतालों में निर्धारित शुल्कों की सूची अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने तथा अस्पताल परिसर में ही आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश जिला स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।

उन्होंने सभी शासकीय भवनों एवं विद्यालयों में वर्षा जल संरक्षण (वॉटर हार्वेस्टिंग) की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा ग्राम पंचायतों में किए गए बोरिंग कार्यों को रिचार्ज करने के निर्देश दिए, जिससे भविष्य में जल संकट की स्थिति उत्पन्न न हो।

कार्यों को गंभीरता से लेने पर जोर

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ सही एवं पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुँचना चाहिए। उन्होंने निर्माण एवं विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने, जनता की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने तथा अधिकारियों को नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्वच्छता, पेयजल, सड़क, आवास, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित कार्यों को गंभीरता से लेने पर जोर दिया।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन एवं प्रशासन की योजनाओं को हितग्राहियों तक समयबद्ध रूप से पहुँचाया जाए। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं निर्माण से जुड़े लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन अथवा लंबित कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप यदु, जिला पंचायत सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

प्रोजेक्ट आंगन: आंगनबाड़ी केंद्रों में खेल, सीख और सहभागिता का नया आयाम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button