जागेश्वर साहू मामले में जिला साहू संघ ने डॉ रमन सिंह से की मुलाकात, की ये मांग, 11 केव्ही लाइन के चपेट में आने से हुई थी मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले मजदूर जागेश्वर साहू की मृत्यु 15 मई को 11 केव्ही लाइन के चपेट में आकर करंट लगने से मौके पर ही हो गई थी । जिसे लेकर जिला साहू संघ राजनांदगाँव ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को न्याय व मुवावजा को लेकर 20 मई को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन ज्ञापन सौंपने के 12 दिन बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नही होते देख साहू संघ शिकायत लेकर राजनांदगाँव के विधायक व विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मुलाकात करने पहुंचा ।

समाज ने मुलाकात कर बताया कि राजनांदगांव जिले के ग्राम चिखली निवासी मृतक जागेश्वर साहू पायोनियर होमस पाटनर्स रविशंकर फटनांनी पिता जी.जे फटनांनी निवासी अवंति विहार शंकरपुर रायपुर की कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था । जिसे बिना सुरक्षा मुहैया कराए चालू लाइन के दौरान 11केव्ही लाइन के नीचे गढ्ढा खोदकर लोहे का पाइप चढ़ने दिया था जिससे करेंट के चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई ।

कोई सहायता राशि भी नहीं दी गई

मृतक जागेश्वर का एक पुत्र 15 वर्ष और एक 11 वर्ष पुत्री उनकी मृत्यु के बाद अनाथ हो गये है । मृतक मजदूर और गरीब परिवार का है जो कंट्रक्शन कंपनी के लापरवाही व आवश्यक सुरक्षा नही देने व चालू लाइन में काम कराने की वजह से उनकी मृत्यु हुई है। संबधित कंपनी के मालिक आज तक मृतक के घर मिलने नही पहुँचे, ना ही किसी प्रकार की कोई सहायता राशि प्रदान की गई है। समाज ने जांच में बरती जा रही लापरवाही वा ढील ढाल रवैय्ये को लेकर व न्याय दिलाने और निष्पक्ष जांच एवं मुवावजा दिलाने की मांग डॉ रमन सिंह से की ।

जांच अधिकारी नियुक्त करने निर्देशित

जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने तत्काल कलेक्टर को फोन से इस मामले को लेकर बातचीत की और अलग से जांच अधिकारी नियुक्त करने निर्देशित किया।  डॉ रमन सिंह से जिला साहू संघ राजनांदगाँव के उपाध्यक्ष श्रीमती नीरा साहू, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार साहू, संरक्षक कमल किशोर साहू, महामंत्री नीलमणि साहू, विवेक साहू पूर्व कोषाध्यक्ष, महेंद्र साहू, चंदन साहू संघटन सचिव, मनोज साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू राजनांदगाँव, नगर साहू अध्यक्ष कुलेश्वर साहू, परदेशी सोनबोइर, हिरेन्द्र साहू, नंदू साहू, गुलाब साहू सहित जिला साहू संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

प्रदेश स्तरीय मां भानेश्वरी जयंती महोत्सव एवं आदर्श विवाह कार्यक्रम संपन्न, सामूहिक एकजुटता बहुत जरूरी है – डॉ रमन

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन