शराब पीकर तेज रफ्तार कार चलाना पड़ा महंगा, कार चालक के विरूध्द फिंगेश्वर पुलिस ने की कार्रवाही

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- फिंगेश्वर पुलिस ने शराब पीकर गाँव में सायरन बजाते हुए तेज रफ्तार कार चलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए वाहन को जब्त कर न्यायालय में पेश किया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम पाली में बस्ती के अंदर इनोवा क्रमांक CG-04 SB-8164 का चालक जयकांत बांधे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम परसवानी, थाना पलारी, जिला बलौदाबाजार, शराब के नशे में वाहन चला रहा था। इस दौरान वह तेज रफ्तार से सायरन-हूटर बजाकर लोगों में दहशत फैला रहा था।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने वाहन चालक को रोककर पूछताछ की। जांच में शराब सेवन की पुष्टि होने पर चालक जयकांत बांधे के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 119(3) एवं 185 के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने इनोवा वाहन को जब्त कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t











