दूतकैंय्या मामला: विहिप ने नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम, पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) :-  राजिम से 10 किमी दूर ग्राम दूतकैंय्या में 30 अप्रैल की रात को असामाजिक तत्वों द्वारा गांव के शिव मंदिर में शराब की बोतले तोड़ दी गई थी, वहीं शिवलिंग को भी खंड़ित कर दिया गया था। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार है, वहीं एक नाबालिग आरोपी फरार बताया जा रहा है।

पुलिस के इस कार्रवाई से नाराज विहिप और बजरंग दल द्वारा शनिवार को रायपुर-गरियाबंद नेशनल हाइवे में चक्काजाम कर 2 घंटे प्रदर्शन किया। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता सुबह 11 बजे राजिम शहर के पं. श्यामचरण शुक्ल चौक पहुंचे और टायर जलाकर सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू किया। जाम के चलते पुल के दोनों छोर में वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं हिंदू संगठन ने 2 घंटे बाद जाम बहाल कर दिया है।

प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि पुलिस ने दूतकैंय्या मामले में खानापूर्ति की कार्रवाई की है। जबकि मामले में दो से अधिक आरोपी शामिल है। इधर चक्काजाम की सूचना के बाद राजिम थाना प्रभारी अमृत लाल साहू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामला बिगड़ते देख तत्काल राजिम एसडीएम अर्पिता पाठक, एसडीओपी गरियाबंद, राजिम तहसीलदार मौके पर पहुंच का मामला शांत कराया ।

खानापूर्ति कार्रवाई की गई है

विश्व हिन्दु परिषद के प्रांत मंत्री घनश्याम चौधरी, प्रांत उपाध्यक्ष शिशुपाल राजपूत, गरियाबंद जिलाध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर ने बताया कि दूतकैंय्या गांव की घटना से हिन्दु समाज आहत है। इस विषय को लेकर ग्रामीणों और विहिप द्वारा राजिम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा शक्तिपूर्ण कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस ने मामले में नाबालिग सहित दो आरोपियों के नाम सामने लाकर खानापूर्ति की कार्रवाई की है। इसी कार्रवाई से असंतुष्ट विहिप द्वारा एक दिन का चक्काजाम किया गया। 

बड़ा आंदोलन किया जाएगा

बताया गया कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 12 मई तक उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। यदि 12 मई तक कार्रवाई नहीं किया जाता, तो जिला एवं प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के दौरान जिला संयोजक मोहित साहू, जिला उपाध्यक्ष प्रीति पाण्डेय,  यानेंद्र सिन्हा नगर अध्यक्ष विहिप, पोखर सरपंच सतीश यादव, मोहित निर्मलकर, पुरषोत्तम दुबे, तुषार कदम, धनंजय हरित, निखिल यादव, ललित साहू, सहित विहिप कार्यकर्ता और दुतकइयां के ग्रामीण मौजूद थे ।

उच्चस्तरीय जांच कर नियमानुसार कार्रवाई किया जाएगा

इस मामले को लेकर राजिम एसडीएम अर्पिता पाठक ने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है। इस कार्रवाई से नाराज प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम कर उच्चस्तरीय जांच की मांग किया है। प्रदर्शनकारियों को आश्वान दिया गया है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कर यदि कोई अन्य आरोपी सामने आता है, तो गिरफ्तारी कर आगे नियमानुसार कार्रवाई किया जाएगा। जिसके उपरांत प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया है।

जानिए मामला…

राजिम से 10 किमी दूर ग्राम दूतकैंय्या में रविवार 30 अप्रैल को कुछ विधर्मियों द्वारा गांव के शिवलिंग को खंडन कर उसपर शराब की बोतले फोड़ दी गई थी। घटना की जानकारी के बाद ग्रामवासियों में जमकर आक्रोश देखा गया। वहीं विश्व हिन्दु परिषद द्वारा मामले आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर गरियाबंद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। वहीं राजिम में विधर्मियों के खिलाफ पुतला दहन भी किया गया था। ( पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )

राजिम थाने में मामले के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की। जांच में दौरान दो आरोपियों के नाम सामने आए, जिसमें एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं दूसरे नाबालिग आरोपी फरार है, जिसकी तलाशजारी है। ( पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )

वीडियो : –

हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

यह खबर भी जरूर पढ़े

राजिम: असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में मचाया उत्पात, फोड़ी शराब की बोतलें, शिवलिंगभी तोड़ी, ग्रामवासिययों में आक्रोश, थाने में FIR दर्ज, वीडियो

Related Articles

Back to top button