राजिम कुंभ कल्प मेला वर्ष 2025 : कलेक्टर ने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अलग-अलग जगहों पर कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की लगाई ड्यूटी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम कुंभ कल्प मेला वर्ष 2025 का आयोजन माघ पूर्णिमा 12 फरवरी से 26 फरवरी 2025 (महाशिवरात्रि) तक आयोजित है। कार्यक्रम नवीन मेला स्थल एवं राजिम स्थित महत्वपूर्ण मंदिर धार्मिक महोत्सव का स्थान कुलेश्वर मंदिर एवं राजीव लोचन मंदिर में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष एवं मंत्रीगण की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह, शुभारंभ संत-समागम एवं समापन समारोह आयोजित किया जायेगा।

कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें कन्ट्रोल रूम के लिए नवीन भगत, अपर कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी गरियाबंद, मुख्य मंच पर विशाल महाराणा अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजिम एवं डिंपल ध्रुव तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी राजिम, दर्शक दीर्घा के लिए अजय कुमार चंद्रवंशी तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी फिंगेश्वर की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी तरह हेलीपेड नवीन मेला स्थल पर डोनेश्वर साहू नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी गरियाबंद, गंगा नदी आरती पर तारेन्द्र कुमार ठाकुर, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी छुरा, राजिम रेस्ट हाउस में योगेन्द्र कुमार देवांगन नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, राजीव लोचन मंदिर अवंतिका गुप्ता, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी गरियाबंद एवं लक्ष्मण झुला, गोल्फ कार्ड व्यवस्था रामसिंह सोरी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी छुरा की ड्यूटी लगाई गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

अपर मुख्य सचिव ने राजिम कुंभ कल्प मेला की तैयारियों का लिया जायजा, श्रद्धालुओं की सुविधा कार्यों को तेजी से पूरा कराने दिए निर्देश

Related Articles

Back to top button