धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ली राजिम कुंभ तैयारी बैठक : अधिकारी को दिये ये निर्देश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्रालय पहुंचकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मंत्री श्री अग्रवाल ने राजिम कुंभ को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष राजिम कुंभ का आयोजन पहले से बेहतर और भव्य रूप में किया जाएगा।

मंत्री श्री अग्रवाल ने इस बैठक में राजिम कुंभ मेला आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया और त्रिवेणी संगम राजिम में मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ बनाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान सिरपुर को वर्ल्ड हैरिटेज में शामिल कराने के सार्थक प्रयास करने पर जोर दिया। साथ ही श्रीराम वनगमन पथ के लिए योजना बनाने तथा प्रदेश वासियों को श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या लेकर जाने की आईआरसीटीसी के साथ मिलकर कार्ययोजना जल्द बनाने के निर्देश दिए ।

मेले को 45 दिन शेष

जानकारी के अनुसार धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बहुत जल्द राजिम पहुंचकर राजिम कुंभ की प्रारंभिक तैयारियां को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे। इसके साथ ही मेला स्थल का भी निरीक्षण करेंगे। बता दे कि इस वर्ष राजिम मेला का आयोजन 24 फरवरी माघ पूर्णिमा से 7 मार्च महाशिवरात्रि तक आयोजित किया जाएगा। राजिम मेला के लिए मात्र डेढ़ महीना ही शेष रह गया है तैयारियां अभी प्रारंभ नहीं हुई है। यदि आयोजन को लेकर विलंब होता है, तो मेला की भव्यता में कमी आ सकती है। इधर राजिम और नवापारा शहर के नागरिकों की मांग है कि इस वर्ष मेला आयोजन की जिम्मेदारी पहले की तरह संस्कृति और पर्यटन के अनुभवी अधिकारियों को दिया जाए। जिससे कम समय में भी तैयारी पुरी की जा सके।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

राजिम कुंभ को पहले से ज्यादा बेहतर और भव्य रूप में होगा शुरू: बृजमोहन

Related Articles

Back to top button