इंजीनियर ने की शिक्षिका पत्नी की हत्या, एक्सीडेंट का रूप देने पहले बोलेरो से कुचला, फिर रॉड से किया हमला, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत उसने पहले पत्नी को बोलेरो वाहन से कुचला और फिर रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। हालांकि मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार डौंडी ब्लॉक के शेरपार हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका बरखा वासनिक (35) की 22 मार्च 2025 को स्कूल से लौटते समय बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बरखा की सांस चल रही थी। लेकिन बोलेरो से उतर कर उसके पति ने लोहे की रॉड से उस पर कई बार हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पहली नजर में यह महज सड़क हादसा लग रहा था, लेकिन बरखा के परिजनों को इस पर शक हुआ। परिजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए पुलिस से उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
परिजनों के मुताबिक शिक्षिका बरखा का पति शिशपाल वासनिक बिजली विभाग में इंजीनियर के पद पर पदस्थ है। पति-पत्नी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। परिजनों के बयान के बाद पुलिस ने दूसरे एंगल से मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि पति-पत्नी के बीच अनबन थी। पत्नी बच्चों को लेकर दुर्ग में अलग रह रही थी। इंजीनियर इस बात से नाराज था। इसके चलते शिशपाल ने पत्नी की हत्या की साजिश रची।
साजिश के तहत पति शीशपाल ने बरखा के आने-जाने के समय, रूट और रोजमर्रा की आदतों की रेकी की। इसके बाद 22 मार्च को वारदात को अंजाम दिया। बहरहाल पुलिस ने आरोपी पति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm