गरियाबंद ब्रेकिंग: नक्सलियों द्वारा 3 स्थानों पर छुपाए गए विस्फोटक और नक्सल सामग्री जप्त, आपरेशन ग्रुप ई-30 की कार्यवाही
पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगल क्षेत्र में सामग्री छिपा कर रखा गया था

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ एक बार फिर सफलता मिली है। जिले के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा डम्प की गई भारी मात्रा में सामग्री पुलिस ने बरामद की है। यह कार्यवाही आपरेशन ग्रुप (ई-30) जिला पुलिस गरियाबंद द्वारा की गई। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामान, 104 नग कुकर, इलेक्ट्रीक वायर फटाखा एवं अन्य राशन सामग्री बरामद किया गया।
आसूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 02.11.2025 को जिला मुख्यालय गरियाचंद से जिला पुलिस बल गरियाबंद के आपरेशन टीम ई-30 द्वारा थाना शोभा एवं बाना पापलीखण्ड (जुगाड़) के ग्राम साईबीनकछार, कोदोमाली, भूतबेड़ा के जंगल/पहाडी क्षेत्र की और सर्चिग अभियान के लिए रवाना हुये थे।

अभियान कार्यवाही के दौरान दिनांक 02.11.2025 के सुबह प्राप्त सूचना अनुसार डम्प एरिया में पहुंचकर बीडीएस टीम द्वारा सघन सर्च किया गया। सर्च के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों में जमीन के नीचे संदिग्ध डंप की जानकारी हुई। उक्त जगह की खुदाई करने पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षित तरीके से रखे गए भारी मात्रा में आई.ई.डी. बनाने का विस्फोटक सामान, 04 नग कुकर, इलेक्ट्रीक वायार, फटाखा एवं अन्य राशन सामग्री बरामद कर माओवादियों के विनाशकारी नीति को विफल करने में पुलिस की सफलता प्राप्त हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद में नक्सली ने हथियार के साथ किया सरेंडर, इन बड़ी वारदातों में था शामिल, 1 लाख का था इनाम











