किसान की चाकू मारकर हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार, लूट के इरादे से किसान के घर घुसे थे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी लूट के इरादे से किसान के घर में घुसे थे। किसान ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के जेवर, नकदी, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। घटना धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र की है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, अर्जुनी क्षेत्र के ग्राम भानपुरी निवासी किसान कृतराम साहू की 1 सितंबर की रात हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के परिजनों, आसपास के लोगों और घटनास्थल के आसपास लगे 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसके बाद पुलिस को अज्ञात नकाबपोशों के बारे में सुराग मिले। पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
लूट के इरादे से पहुंचे थे आरोपी
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कृतराम साहू के घर में 50 लाख रुपये नकद रखे हैं। इस रकम को लूटने के लिए 8 दोस्तों ने मिलकर योजना बनाई थी। 31 अगस्त को इलाके की रेकी की गई और अगले दिन यानी 1 सितंबर को रात करीब 2 बजे वे लूट के इरादे से घर में घुसे। हालांकि, उन्हें लॉकर से सिर्फ 5 हजार रुपये ही मिले। इसके साथ ही वे सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल लूटकर भाग गए। घटना के दौरान बुजुर्ग कृतराम ने विरोध किया, जिसके चलते उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
आरोपी भेजे गए जेल
पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग कृतराम साहू की हत्या के मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें भठेली निवासी धनराज यादव (22), हुपेंद्र बांधे (18 वर्ष 11 माह), चेतन कुमार साहू (19), कालेश्वर ध्रुव (22) कचना, हेमसागर मंडावी (20) गुजरा और सोमप्रकाश देवांगन (36) कुर्रा समेत दो अन्य आरोपी शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
2 दिनों से लापता किसान का खेत में मिला शव, सिर और गले पर गहरे चोट के निशान, हत्या की आशंका