राजिम ब्रेकिंग: धान खरीदी केंद्र में किसानों का फूटा गुस्सा, अवैध कटौती-पैसों की मांग पर भड़के किसानों ने किया प्रदर्शन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां धान खरीदी केन्द्र में किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों ने केंद्र प्रबंधन पर खुलेआम मनमानी, अवैध कटौती और उगाही का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
किसानों का कहना है कि केंद्र में नमी के नाम पर नियम विरुद्ध कटौती की जा रही है और कर्मचारियों द्वारा पैसों की मांग तक की जा रही है। पूरा मामला लोहरसी धान खरीदी केंद्र का है।
हर बोरी से 1 किलो अतिरिक्त कटौती
किसानों ने बताया कि धान में नमी अधिक बताकर प्रत्येक बोरी से 1 किलो की अवैध कटौती की जा रही है। इतना ही नहीं, एक किसान ने सनसनीखेज खुलासा किया कि कर्मचारियों द्वारा उससे 3000 की मांग की गई थी, जो बाद में 2000 में तय करने की कोशिश की गई। किसान के विरोध करने और सही तौल की मांग पर विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते मामला गंभीर हो गया।
किसानों ने वसूली का लगाया आरोप
किसानों ने केंद्र के व्यवस्थापक, कर्मचारी और मनोनित अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने नियमों को दरकिनार कर अपनी मनमर्जी के नियम लागू कर रखे हैं। नमी के नाम पर वजन बढ़ाकर किसानों का शोषण किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया गैरकानूनी और भ्रष्टाचार का सीधा उदाहरण है।
मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य
विवाद की सूचना मिलते ही गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत महाडिक तुरंत खरीदी केंद्र पहुंचे। किसानों ने उन्हें बताया कि नमी का बहाना बनाकर अवैध कटौती, मनमर्जी से वजन बढ़ाने का खेल, कर्मचारियों द्वारा पैसों की मांग किया जा रहा है। शिकायतों के बाद भी प्रशासन की चुप्पी साधे बैठी हुई है। महाड़िक ने किसानों की समस्याएं सुनीं और कहा कि यह मामला अत्यंत गंभीर है। उन्होंने तुरंत उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मनमानी बंद नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन
मौके पर बड़ी संख्या में किसानों ने जमकर विरोध किया और अपनी मांगों को लेकर राजिम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। किसानों कहना है कि यदि धान खरीदी केंद्र की मनमानी बंद नहीं की गई, तो आंदोलन और भी उग्र किया जाएगा। लोहरसी धान खरीदी केंद्र में अवैध कटौती और कथित भ्रष्टाचार का यह मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
किसानों ने मनोनित अध्यक्ष को हटाए जाने, पैसों के लेन-देन करने वाले अधिकारी-कर्मचारी पर कारवाई, किसानों से अतिरिक्त ली गई धान की भाईपाई ओर सहकारी विपणन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने की मांगी को लेकर गरियाबंद कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण, केंद्र प्रभारी को हटाने के दिए निर्देश











