बेटी के सामने पिता की हत्या, डंडे से बेरहमी से पीटा, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बदमाश ने बेटी के सामने उसके ही पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। घटना बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, कोनी क्षेत्र के ग्राम निरतू में नीम के पेड़ के पास सीसी रोड पर कोमल खैरवार (40) का शव मिला। मृतक की बेटी उत्तरा मरावी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास जमीन पर खून फैला हुआ मिला। पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। मृतक की बेटी केशरी खैरवार ने पुलिस को बताया कि ग्राम निरतू के भरत उर्फ छोटू सोनी ने उसके पिता पर डंडे से हमला किया। जिससे उसके पिता की मौत हो गई। हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी भरत सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी भरत सोनी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
पैतृक जमीन बेचने को लेकर विवाद, बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर पिता को मार डाला, कर्ज को लेकर था परेशान