कुएं में मिले पिता-पुत्र के शव, रहस्यमयी मौत से हड़कंप, शुरुआती जांच में मौत की ये वजह सामने आई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, पहले पिता और फिर बेटे की कुएं में मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ऊनी गांव में पिता और बेटे के शव कुएं में मिले हैं। बताया जा रहा है कि गांव के कैलाश गोस्वामी (40 वर्ष) का बेटा अंशु गोस्वामी सोमवार की शाम कुएं से मेंढ़क निकालने के लिए उतरा था। तभी अंशु कुएं में गिर गया। बेटे को गिरता देख पिता कैलाश भी उसे बचाने के लिए कुएं में कूद गया, लेकिन दोनों बाहर नहीं आ सके। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। हादसे की खबर मिलते ही परिजन कुएं की ओर दौड़ पड़े।
पीएम रिपोर्ट में पता चलेगा मौत का कारण
घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली, वे भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाला और पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि जहरीली गैस, करंट या कुएं में डूबने से दोनों की मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा।
मेंढक निकालते समय हुआ हादसा
बताया गया कि कुएं की सफाई न होने के कारण उसमें दुर्गंध आ रही थी और कई मेंढक मरे पड़े थे। इसी कारण कैलाश का बेटा कुएं से मेंढक निकालने का प्रयास कर रहा था। तभी यह हादसा हो गया। हादसे के समय कैलाश की पत्नी घर के अंदर सो रही थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: पिता-पुत्र आये करेंट की चपेट में, पिता की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल