पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक की मौत, एक महिला समेत चार लोग घायल, 7 आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हमले में मृतक के 3 बेटे और बहु घायल हो गए। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद कुरूद और बिरेझर चौकी पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी को मारपीट और हत्या के मामले में रिमांड पर भेजा गया है।
एसडीओपी कुरूद रागिनी मिश्रा ने बताया कि 28 जून की रात को कोड़ेबोड़ में 7 लोगों ने एक ही परिवार पर लाठी, रॉड और चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में 55 वर्षीय कोमल नवरंग की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसका बेटा रंजीत नवरंग गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज कुरूद के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। प्रार्थी बिसनी नवरंग ने पुलिस को बताया कि विवाद गांव के सत्यम नागरची और करण यादव द्वारा उसके बड़े बेटे रमेश नवरंग के साथ शराब पीने को लेकर मारपीट से शुरू हुआ था।
इसके बाद रात करीब 11 बजे और फिर 1 बजे मरौद गांव के रामखिलावन नेताम, टोकेश साहू, करण यादव, रितिक गारा, लाकेश ध्रुव, सत्यम नागरची और टेकराम सतनामी लाठी, रॉड और चाकू लेकर घर में घुस आए। आरोपियों ने कोमल और उसके बेटे रंजीत नवरंगे, जितेंद्र नवरंगे और शेखर नवरंगे को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और लाठी-डंडे लेकर भाग गए।
हमले में कोमल नवरंगे को चाकू से गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अन्य को गंभीर चोटें आई हैं और उसे शासकीय अस्पताल कुरुद में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR