छात्र की मौत का बदला लेने झारखंड से बुलाए शूटर्स, डेकोरेशन ऑर्डर के बहाने बुलाकर फायरिंग, मास्टरमाइंड समेत 6 गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पुलिस ने गोलीकांड की गुत्थी ने सुलझा ली है। छात्र की हत्या का बदला देने आरोपी ने झारखंड से शूटर्स बुलाए और डेकोरेशन ऑर्डर के बहाने सुनसान जगह बुलाया और गोलियों की बौछार करवा दी। अंधेरा होने से युवक बाल-बाल बच गया। इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दुर्ग जिले के भिलाई जामुल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कैलाश नगर हाट बाजार में रहने वाले विकास प्रजापति शादी-पार्टी में डेकोरेशन और साउंड का काम करते हैं। 14 नवंबर को आरोपियों ने विकास को फोन कर घर में जन्मदिन का डेकोरेशन कराने के बहाने बुलाया। विकास अपने एक दोस्त के साथ कैलाश नगर सब्जी बाजार के पास पहुंचा। जैसे ही वे खड़े हुए, दो नकाबपोश युवकों ने नजदीक आकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
गोली के निशान और खाली खोखा बरामद
गोली कान के पास से गुजरने के बाद विकास गली की ओर दौड़े और एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई। उनका दोस्त थाने की तरफ भागा। हमलावरों ने विकास को खोजने की कोशिश की, लेकिन सफल न होने पर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड करण साव सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। करण साव ने करीब एक साल पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए झारखंड के तीन शूटर्स को हायर किया था।
कैसे रची गई साजिश
पुलिस के अनुसार, शूटर्स ने डेकोरेशन का ऑर्डर देने का बहाना बनाकर विकास प्रजापति को अंधेरे इलाके में बुलाया था। वहां पहुंचते ही तीन नकाबपोश हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। मौके से खाली खोखे भी बरामद किए गए, जिससे पुलिस ने वारदात की पुष्टि की। फायरिंग में गोली विकास के कान को छूकर निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया।
पुरानी रंजिश ने ली हिंसक शक्ल
यह पूरा मामला 22 जनवरी 2024 की घटना से जुड़ा है, जब गाड़ी टकराने के विवाद में 12वीं के छात्र शिवम साव (17) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। शिवम, करण साव का चचेरा भाई था। इस हत्या के आरोप में विकास का चचेरा भाई राहुल प्रजापति वर्तमान में जेल में बंद है। इसी रंजिश के चलते करण साव ने “खून का बदला खून” लेने की ठान ली थी। पीड़ित विकास के भाई गंगाधर प्रजापति के अनुसार, शिवम की मौत के बाद नाबालिग के परिजनों ने खुली धमकी दी थी “हमारे घर का चिराग बुझा है, तो तुम्हारे घर का भी बुझाएंगे।”
करण साव का कबूलनामा
पूछताछ में करण साव ने स्वीकार किया कि 14 नवंबर को उसने शूटरों से फायरिंग कराई थी। पर अंधेरा होने के कारण वे सटीक निशाना नहीं लगा पाए। वारदात के बाद शूटर्स मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए कई स्थानों पर छापेमारी की और करण सहित 6 आरोपियों को पकड़ लिया।
करण का अपराध इतिहास
करण का नाम पहले भी जलेबी चौक फायरिंग प्रकरण में सामने आया था, जहां उसने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की नीयत से गोली चलाई थी। उस समय भी कोई घायल नहीं हुआ था। पुलिस ने उस मामले में भी उसे गिरफ्तार किया था।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि गोलीकांड के सभी एंगल खंगाले जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों में करण साव (27), ऋषभ त्रिलोचन साव (21), संजय (58), संतोष (58), विनय कुमार साव (66) और सुमीत कुमार (21) शामिल हैं। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस झारखंड के तीनों शूटर्स की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी रखे हुए है। साथ ही विकास के पुराने विवादों और संपर्कों की भी जांच की जा रही है, ताकि वारदात की पूरी साजिश का खुलासा हो सके।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
थाने के पास बेखौफ फायरिंग: जन्मदिन के नाम पर बुलाकर युवक पर चलाई गोली, इस बात की आशंका











