ब्रेकिंगः सड़क हादसे में वन मंत्री के भतीजे की मौत, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, सिर फटने से मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में एक भीषण हादसे में वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाइक से गिरते ही युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, वन मंत्री केदार कश्यप का भतीजा निखिल कश्यप (22) बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान नवा रायपुर में उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे वह बाइक से नीचे गिर गया और सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा आज सुबह 8 बजे का बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री केदार कश्यप मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
News Updating…
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर, दो युवकों की मौत, तीन युवकों की हालत गंभीर