पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे से 58 लाख की ठगी, ठग ने फर्जी लेटरपैड भेज 3 खातों में जमा कराया पैसा, बैंक और अज्ञात ठग के खिलाफ FIR दर्ज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे से ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने कंपनी के नाम से एक फर्जी लेटर बैंक मैनेजर को भेजा। लेटर में तीन खाता नंबर का जिक्र था, जिसमें पैसा जमा करने का निर्देश दिया गया था। हैरानी की बात यह रही कि बैंक मैनेजर ने किसी जिम्मेदार से बात नहीं की और उन खातों में पैसा ट्रांसफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि स्वर्णभूमि निवासी नितिन अग्रवाल का क्राउन विला एंड डेवलपर्स नामक कंपनी है। उनकी कंपनी का फेडरल बैंक में खाता है। ठगों ने उनकी कंपनी के नाम से बैंक प्रंबंधक को लेटर भेजा। लेटर में बेंगलुरु, पुणे और दिल्ली के तीन खातों का जिक्र था, जिसमें पैसा जमा करने का निर्देश था। कंपनी का लेटरपैड देखकर बैंक मैनेजर ने नितिन या कंपनी के किसी जिम्मेदार से बात नहीं की। सीधे उन खातों में पैसा ट्रांसफर कर दिया गया।
तीन खातों में जमा कराए 58 लाख
तीनों खाते में 29 लाख, 18 लाख और 11 लाख रुपए किया गया है। जब नितिन के पास फोन में मैसेज आया तो पैसे ट्रांसफर होने की जानकारी मिली। इसके बाद नितिन हड़बड़ा गया। उसने कंपनी के एचआर को फोन किया। पेमेंट को लेकर जानकारी ली। इसके बाद सीधे बैंक गए, लेकिन बैंक के अधिकारियों ने लेटरपैड का हवाला देते हुए हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में की गई। पुलिस ने बैंक और अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। तीनों खातों की जानकारी निकाली गई है।
पहले भी हो चुकी है घटनाएं
बताया जा रहा है कि रायपुर में किसी कंपनी के खाते से पैसा निकालने की घटनाएं पहले भी हो चुकी है। पंडरी के एक कारोबारी के फर्जी लेटरपैड से भी पैसा निकाला गया है। इसकी पुलिस जांच कर रही है। अब तक आरोपी पकड़े नहीं गए हैं। साइबर सेल की टीम इसमें लगी हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
Apk फाइल भेजकर 12 लाख की ठगी, मोबाइल हैक कर 38 ट्रांजेक्शन में निकाले 12 लाख