राजिम ब्रेकिंग: नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख की धोखाधड़ी, दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख की धोखाधडी करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 3 लोगों से शासकीय नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी की है। मामला गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार धमनी निवासी एक युवक ने 24.07.2025 को थाना राजिम में अपने दो साथियों के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2021 में आरोपी ओंकार चौरे उर्फ राजा ने उनसे कहा कि महासमुंद में राजस्व विभाग में चपरासी और लिपिक के पदों पर भर्ती निकला है। महासमुंद में पहचान का एक व्यक्ति योगेश ठाकुर है। जो कई लोगों का नौकरी लगवाया है तुम्हारा और अन्य साथी होगा तो उसे भी बाबु और चपरासी के पदों में भर्ती करवा देंगे।

आरोपीयों के झाँसे में आकर युवक ने अपने अन्य रिश्तेदारों को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद युवकों को ओंकार चौरे ने महासमुंद कलेक्टर कार्यालय में योगेश सिंह ठाकुर से मुलाकात करवाया। जहां योगेश ठाकुर ने युवकों को बताया कि महासमुंद राजस्व विभाग मे बाबु और चपरासी के पदों में नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया होना है। बाबु के लिए तीन लाख रूपए एवं चपरासी के लिए ढाई लाख रूपए लगेगा। 

जिसके बाद युवकों ने पद के हिसाब से नगद, फोनपे के माध्यम से पैसे एवं अंकसूची, आधारकार्ड, मुल निवास प्रमाणपत्र, जातिप्रमाण पत्र रोजगार पंजीयन बैंक पास बुक दे दिये। एक माह बाद भी ज्वाइनिंग लेटर नहीं देने और रुपय वापस मांगने पर आरोपीयों द्वारा लगातार टालमटोल करने के बाद उन्हे ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद युवकों ने थाने में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई।  

दोनों आरोपीयों ने स्वीकार किया जुर्म 

राजिम पुलिस ने अपराध धारा 420,294,506,34 भादवि0 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान दोनो आरोपियों की पतासाजी कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रकरण के संबंध में विस्तृत पुछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वर्ष 2021 व 2022 के दौरान आवेदकों से नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के नियत से नगद, बैंक ट्रांजेक्शन, एवं फोन-पे के माध्यम से कुल 12 लाख रूपये की धोखाधड़ी की है।

जिसके बाद बैंक पास बुक, दो नग मोबाइल फोन, आधार कार्ड जप्त कर आरोपी योगेश कुमार ठाकुर पिता स्व0 भागवत सिंह ठाकुर उम्र 45 वर्ष ग्राम बगारपाली जिला महासमुंद और ओंकार चौरे उर्फ राजा पिता स्व. जितेन्द्र चौरे उम्र 30 वर्ष ग्राम पोंड जिला गरियाबंद को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

APK File भेजकर मोबाइल किया हैक, फिर निकाल लिए डेढ़ लाख रुपए, दो अंतरराज्यीय हैकर गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button