विवाहित प्रेमिका के चक्कर में दोस्त की हत्या, प्रेमिका और दोस्त की नजदीक से भड़का प्रेमी, दोस्त की हत्या कर ट्रैक किनारे फेंका शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका के चक्कर में दोस्त की हत्या कर दी। दरअसल, युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका के साथ रहता था। इसी बीच युवक की प्रेमिका और उसके दोस्त के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। जैसे ही युवक को इस बात का पता चला, उसने अपने दोस्त को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोस्त नहीं माना और अपनी जान गंवा दी। पूरी घटना राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र की है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, सोमनी के जोरतराई में रेलवे ट्रैक किनारे गौरी नगर के अजय सिन्हा की लाश मिली थी। पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। अजय सिन्हा की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके ही खास दोस्त अनिल डौंडे (32) को गिरफ्तार किया है। जिसने अपने सहयोगी तुलेश साहू (32) के साथ मिलकर अजय की हत्या की थी। हत्या की वजह प्रेमिका से बढ़ती अजय की नजदीकी सामने आई है।
मृतक और प्रेमिका के बीच बढ़ गई थी नजदीकी
पूछताछ में आरोपी अनिल डौंडे ने सोमनी पुलिस को बताया कि उसने अपनी विवाहित प्रेमिका को अपनी पत्नी बताकर गौरी नगर के किराए के मकान में रखा था। कुछ समय पहले वह अपने काम से बहन के गांव चला गया। इस दौरान अजय सिन्हा को अपनी प्रेमिका और उसके बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी दी। इसी बीच दोनों के बीच नजदीक बढ़ गई। अजय उससे लगातार मिलने लगा। जिसे लेकर अनिल ने आपत्ति भी जताई। लेकिन अजय का उसकी प्रेमिका से मिलने का दौर जारी रहा। इसी के चलते उसने अजय की हत्या की योजना बना ली।
सिर पर पत्थर पटका फिर चाकू से गर्दन पर किया वार
आरोपी अनिल ने बताया कि वह 7 सितंबर की रात बाइक से अजय को अपने साथ जोरातराई ले गया। उनके साथ तुलेश साहू भी मौजूद था। तीनों ने रेलवे ट्रैक के किनारे बैठकर शराब पी। इसी दौरान दोनों ने अजय के सिर पर पत्थर पटक दिया और चाकू से उसके गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। फिर हादसा दिखाने ट्रैक किनारे उसके शव को फेंककर भाग निकले। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c