शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दोस्त की हत्या, डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर आरोपी ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। आरोपी ने दोस्त पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। खून से लथपथ युवक का शव पुलिस को मिला था। मामला कोरबा जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम बस स्टैंड के पास खून से लथपथ अज्ञात शव मिला था। बॉडी पर कई जगह धारदार हथियार से वार करने के निशान थे। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान डेंगूरडीह के रहने वाले राम कुमार राठिया (35 साल) के रूप में की गई। पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं मामले की जांच में जुटी गई। जांच के लिए फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम की मदद ली गई।
डॉग स्क्वॉड की मदद से पुलिस झूल सिंह उर्फ भैया अघरिया तक पहुंची। पूछताछ में सामने आया कि झूल सिंह डेंगूरडीह गांव में घूमने आया था। वो राम कुमार को पहले से जानता था, दोनों अच्छे दोस्त थे। जिसके बाद पुलिस झूल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी ने बताया कि राम कुमार से उसने शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। लेकिन जब रामकुमार ने पैसे नहीं दिए तो झूल सिंह ने उसकी कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इस बाद वो मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
लव ट्रायंगल में युवक की पीट पीट कर हत्या, युवती ने मिलने बुलाया फिर दूसरे प्रेमी ने कर दी हत्या