बारिश में भी नहीं थमा श्रद्धालुओं का उत्साह, छुरा में मध्यरात्रि तक चलता रहा गणेश विसर्जन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :– बीते रविवार को छुरा नगर गणेशोत्सव के रंग में पूरी तरह सराबोर नजर आया। दिनभर चली धार्मिक गतिविधियों के बाद देर रात तक गणपति बप्पा की विसर्जन यात्रा अद्वितीय दृश्य बन गई। आसमान से मूसलाधार बारिश हो रही थी, सड़कों पर पानी नदीनुमा बह रहा था, लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह और … Continue reading बारिश में भी नहीं थमा श्रद्धालुओं का उत्साह, छुरा में मध्यरात्रि तक चलता रहा गणेश विसर्जन