गरियाबंद कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं, जनदर्शन में मिले 30 आवेदन, दिए त्वरित निराकरण करने के निर्देश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद कलेक्टर बी.एस. उइके ने जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायते सुनी। कलेक्टर ने आज जनदर्शन में 30 लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में ग्राम खुटगावं के गोवर्धन ने मुद्रा लोन दिलाने, ग्राम सुरसाबांधा की दिनेश्वरी साहू ने परित्यक्तता प्रमाण पत्र जारी करने, ग्राम हरदी के ओमप्रकाश ध्रुव ने बैंक से फर्जी तरीके से निकाले गये राशी को वापस दिलाने, ग्राम चिपरी के रेखराज सोनवानी ने कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास में प्रवेश दिलाने, ग्राम उर्तुली की महेश्वरी ने आधार कार्ड में नाम सुधरवाने, गरियाबंद के मिथलेष आडिल ने राशी भुगतान हेतु, कोपरा के दौलत साहू ने नौकरी से बिना कारण हटाये जाने, ग्राम पंचायत मेड़कीडबरी के सरपंच ने सचिव की नियुक्ति करने, गाड़ाघाट के रोहित ने पीएम आवास के संबंध में, पुणिता डोंगरे ने सफाई कर्मी को पुनः काम पर रखने आवेदन प्रस्तुत किया।
इसी तरह जनपद पंचायत छुरा की सभापति कंचन देवांगन ने अवैध रुप से रेत भंडारण करने के संबंध में, धवलपुर की आसबाई सिन्हा ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, ग्राम दरलीपारा के योगेन्द्र सिन्हा ने प्रोत्साहन राषि प्रदान करने, ग्राम कुटेना के घनष्याम ने नल-जल योजना के तहत नल कनेक्षन लगाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किये है।
इस पर कलेक्टर श्री उइके ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जी आर मरकाम, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, नवीन भगत, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR