गरियाबंद ब्रेकिंग : हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, 2 युवक की मौत, जिले में 24 घंटे में तीन की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले से बड़ी खबर समाने आ रही है। जहां नेशनल हाईवे-130 सी पर तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचल दिया है। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। हासदा इतना भयंकर था कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के गोहरापदर के रहने वाले बाल कृष्ण दौरा (30) और प्रकाश यादव (20) दोनों एक ही बाइक में सवार होकर पास के गांव बरबहली गए हुए थे। रात में दोनों वापस लौट रहे थे कि घर पहुंचने के थोड़ी ही दूर पहले तेज रफ्तार हाईवा ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक पूरी तरह से हाइवा के चक्कों के बीच फस गई । हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक हाईवा छोड़कर फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव वाले मौके पर पहुंचे, तो देखा कि बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है, वहीं दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया था। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है।

 

देवभोग पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार रात 11 से 12 बजे के बीच की है। दोनों युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वहीं पुलिस फरार चालक की पतासाजी में जुट गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरूर पढ़े

राजिम कुंभ में साहू समाज के भंडार में लोगों को मिल रहा नि:शुल्क भरपेट भोजन : भंडारे में गरियाबंद जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने परोसा भोजन

Related Articles

Back to top button