गरियाबंद ब्रेकिंग: एसडीएम कार्यालय में युवक ने खाया जहर: इलाज जारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में एसडीएम कार्यालय के सामने एक युवक ने जहर खा लिया और कार्यालय से बाहर निकल गया। घटना के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया। तुरंत युवक का तलाश किया गया। जिसके बाद युवक गरियाबंद के तिरंगा चौक के पास मिला। यहां से पुलिस युवक को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां उसका इलाज जारी है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पांडुका थाना क्षेत्र के ग्राम पंडरीतराई का रहने वाला युवक मंगतू टंडन 24 जुलाई को कोर्ट में पेशी के दौरान हुड़दंग कर रहा था, जिसकी जानकारी मिलने पर जज ने उसके ऊपर धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में उसे SDM कोर्ट में 24 जुलाई को पेश किया गया था। यहीं उसने नशे की हालत में हंगामा किया था।
इसी मामले में पेशी के लिए युवक शुक्रवार को SDM कार्यालय आया था। जिस वक्त युवक यहां पहुंचा, वो नशे की हालत में था। यहां आकर उसने जहर खा लिया। इसके बाद वो वहां से निकल गया। इसके बाद पुलिस ने उसे तिरंगा चौक के पास से पकड़ा और तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई।
डॉक्टर ने बताया कि युवक ने जहर खाया है। उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम भूपेंद्र साहू, थाना प्रभारी राकेश मिश्रा और दूसरे अधिकारीगण भी जिला अस्पताल पहुंचे। एसडीएम भूपेंद्र साहू ने कहा कि अभी घटना के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया जा सकता, जब तक युवक का बयान नहीं ले लिया जाता है।