राजिम महासमुंद मुख्यमार्ग पर छात्राओं ने किया हाइवे जाम, जमकर कर हुई नारेबाजी, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर इलाके से बड़ी खबर आ रही है, जहां कन्या शाला की छात्राओं ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। छात्राएं फिंगेश्वर कन्या शाला को बालक स्कूल में विलय करने के विरोध में बीच सड़क पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्राओं ने मर्ज किए गए स्कूल को रद्द करने की मांग की।
जानिए पूरा मामला
बताया जा रहा है कि फिंगेश्वर के कन्या स्कूल को ठाकुर दलजंगन हाई स्कूल में मर्ज कर दिया गया है। इसके विरोध में कन्या स्कूल की छात्राएं शनिवार सुबह राजिम-महासमुंद मार्ग पर बैठ गईं और करीब दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं ने इस आदेश को रद्द करने की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद छात्राओं ने तहसील कार्यालय का घेराव किया और आदेश को रद्द करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
छात्राओं का कहना है कि मर्ज आदेश रद्द करने के लिए वे कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दे चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उनका आरोप है कि कन्या स्कूल को मर्ज करने से छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होगी। विरोध प्रदर्शन में छात्राओं के साथ उनके अभिभावक और कन्या स्कूल की शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं। मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
अधिकारियों ने छात्राओं को लगातार समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों के समझाने के बाद एक सप्ताह के भीतर मांगें पूरी करने का आश्वासन मिलने पर छात्राओं ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया और कलेक्टर के नाम एसडीएम विशाल महाराणा को ज्ञापन सौंपा। छात्राओं ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय सीमा में संविलियन आदेश वापस नहीं लिया गया तो वे भविष्य में उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c