बुद्ध पूर्णिमा 23 मई से गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ की तैयारी, गायत्री चेतना केन्द्र फिंगेश्वर में गोष्ठी संपन्न

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गायत्री चेतना केन्द्र फिंगेश्वर क्षेत्र के परिजनों की गोष्ठी गत दिनों सम्पन्न हुई। संतोष साहू संरक्षक युवा प्रकोष्ठ ने बैठक की विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने गायत्री शक्तिपीठ गरियाबंद में होने वाले 21 मई से 26 मई तक छः दिवसीय युवा चेतना शिविर में युवा भाई बहनों को शिविर सम्मिलित होने की अपील की ताकि वहां से आने के बाद गुरु के उपदेशों और उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचा सके ।
वरिष्ठ कार्यकर्ता पवन गुप्ता ने प्रतिवर्षा अनुसार बुद्ध पूर्णिमा 23 मई से 26 मई तक होने वाले गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ हेतु घर घर संपर्क करने हेतु टोली बना कर प्रचार प्रसार की बात कही । माँ गायत्री सद्बुद्धि की देवी है और यज्ञ सत्कर्म के देवता हैं। इसलिए हम सबको भी जीवन में सद्बुद्धि से काम लेते हुए निरंतर सत्कर्म करते रहना चाहिए। युवा प्रकोष्ठ के सह समन्वयक पूरन लाल साहू ने सभी परिजनों को ऑनलाईन पंजीयन करने के साथ ही इकाई के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों में टोली बनाकर संपर्क करने हेतु निवेदन किया गया ।
लोग यज्ञ परंपरा को भूल रहे है
गायत्री चेतना केन्द्र फिंगेश्वर के प्रमुख एच एल साहू ने कहा कि हम जिस गुरु से जुड़े है उनके विचारों को यज्ञ के माध्यम से घर घर पहुंचाने का अवसर प्राप्त हुआ है । हम उसमे खरा उतरने का प्रयास करे और कार्यक्रम को सफल बनावे। लोग यज्ञ परंपरा को भूल रहे है उन्हे पुनर्जीवित करने का प्रयास करेंगे। युग पुरोहित परमानंद जी के माध्यम से परिजनों को अलग अलग गांव में जाने हेतु टोली बनाई गई।
गोष्ठी में जगदीश साहू, चिंताराम साहू, कृपाराम यादव, शिवकुमार सोनी ,नारद साहू, दिनेश साहू, टोपेश्वरी सिन्हा, पूर्णिमा यादव, जयंत्री कवर, शोभना साहू, राधेश्याम साहू, मेवालाल तारक, गैंद राम यादव, कन्हैया ध्रुव, अर्जुन सिन्हा, लोकराम साहू, शंभू साहू, वेदराम नंदे, यश कुमार उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA