धर्म नगरी राजिम में हिंदू सम्मेलन संपन्न, वक्ताओं ने दिया उद्बोधन, कहा…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ का प्रयाग त्रिवेणी संगम एवं भगवान श्री राजीव लोचन की पवित्र नगरी में हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। राजिम नगर में क्रमशः दो चरणों में बस्ती सह हिन्दू सम्मेलन संपन्न हुआ। प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में जयशंकर मिश्र (भगवताचार्य ), विशिष्ट अतिथि श्रीमती रसना शर्मा (कुटुंब प्रबोधन सदस्य छत्तीसगढ़ प्रांत), मुख्य वक्ता मोहन साहू (प्रांत सह सेवा प्रमुख छत्तीसगढ़ प्रांत ) का उद्बोधन प्राप्त हुआ, प्रथम कार्यक्रम में राजिम नगर के वार्ड 1, 2, 11, 12, 13 से नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वहीं द्वितीय दिवस हिंदू सम्मेलन में नगर के वार्ड 3, 4, 8,9,10,के मातृशक्ति सहित अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशीपुरी कुंदन (प्रदेश अध्यक्ष दशनामी गोस्वामी समाज,राष्ट्रीय हास्य एवं व्यंग कवि), विशिष्ट अतिथि श्रीमती चंद्रलेखा गुप्ता (समाज सेवी व प्रबंध ट्रस्टी गायत्री मंदिर राजिम), मुख्य वक्ता घनश्याम सोनी (प्रांत सह कार्यवाह छत्तीसगढ़ प्रांत) रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में समाज में पांच परिवर्तन को लेकर जनमानस में प्रसारित करना जिसमें पांच परिवर्तन के अंतर्गत स्व का भाव, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य हैं। कार्यक्रम में श्री राजीव लोचन मानस परिवार संचालक तुलाराम साहू की टीम ने संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी, जिसका सभी दर्शकों ने सराहना की। अपने उद्बोधन में श्रीमती चंद्रलेखा गुप्ता ने कहा- व्यक्ति के निर्माण से राष्ट्र का निर्माण होता है, मातृशक्ति ही परिवार की आधारशिला है, नारी संस्कार की पर्याय है। उन्होने गुणों को स्वभाव की तरह अपनाने कहा।
समाज से राष्ट्र सुदृढ़ होता हैं

मुख्य अतिथि काशीपुरी कुंदन ने कविता पाठ के माध्यम से धर्म और राष्ट्र की व्याख्या की और कहा कि जिस धर्म में हत्या करने की बात हो वह धर्म नहीं। मुख्य वक्ता घनश्याम सोनी ने राष्ट्र एवं समाज के विकास में व्यक्तिगत दायित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की कुटुंब से समाज, और समाज से राष्ट्र सुदृढ़ होता हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर से अजय साव, तुषार कदम, सुरेश यादव, निखिल यादव, जगमोहन घाटगे, भरत राजपूत, मोंटू दुबे, नामदास लहरे, रोहित प्रजापति ईश्वर साहू, महेश देवांगन, भुखन पटेल, व नगर पालिका अध्यक्ष महेश यादव, पार्षद गण भरत यादव, सुरेश पटेल, अजय पटेल, आकाश राजपूत, सोमनाथ पटेल, बलराम यादव और रेणु सेन ने सहयोग प्रदान किया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











