प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन का होली मिलन एवं वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न, टुकेश्वर सिन्हा बने अध्यक्ष, इन्हे भी मिली जिम्मेदारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा राजिम अंचल के प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन का होली मिलन एवं वार्षिक सम्मेलन गत दिनों फिंगेश्वर रोड स्थित बाबा कुटी में संपन्न हुआ। जिसमें राजिम, नयापारा, कोपरा, पांडुका, अभनपुर, फिंगेश्वर एवं तामाशिवनी सहित आसपास के सभी प्रिंटर्स उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूजा अर्चना पश्चात वार्षिक लेखा-जोखा एवं यूनियन का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए टुकेश्वर सिन्हा, उपाध्यक्ष पद के लिए महितोष शर्मा, सचिव पद के लिए त्रिभुवन साहू एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए दीपक साहू को नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन यूनियन के पूर्व अध्यक्ष डीके साहू ने किया और अपने उद्बोधन में सभी सदस्यों को होली की बधाई देते हुए इसी तरह हमेशा मिलजुल कर काम करने एवं आसपास के सभी प्रिंटरो को यूनियन में शामिल करने हेतु आग्रह किया। पूर्व सचिव धनेश्वर साहू ने सभा को संबोधित कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में सोहन चक्रधारी, प्रेम साधवानी, आकाश जैन,सुशील सिंघाई, दिलीप निषाद, शेषनारायण साहू, रोशन साहू, जितेंद्र साहू, चेतन साहू, बसंत प्रजापति, योगेश दीवान, अशोक सिन्हा, मुरली चक्रधारी, सुरेश तारक, कोमल साहू, अनिल यादव, जयंत साहू, प्रेम वैष्णव, दयालू साहू, टीकेन साहू, प्रदीप वर्मा, धर्मेंद्र पटेल, गोलू निषाद, हरीश साहू, गणपत साहू, पुरुषोत्तम साहू, अनिल साहू, दीपक सेन, अभिजीत चौधरी, सुदामा साहू, डिगेंद्र साहू, लक्की साहू, वेद प्रकाश देवदास, भूपेंद्र साहू, सुंदर साहू, टिकेश्वर पटेल, आकाश बाग, लोकेश कुमार, देवी चंद साहू, तुकेश साहू, ओम प्रकाश साहू, भुवनेश्वर साहू, परमेश्वर विश्वकर्मा इत्यादि लोग उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM