पति-पत्नी ने मिलकर चाचा को मार डाला, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- जिले में पति-पत्नी ने मिलकर चाचा की डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन के बंटवारे को लेकर आरोपी पति-पत्नी नाराज थे, इसीलिए अपने चाचा की डंडा और लात-घूसों से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मनेंद्रगढ़ जिले के झगराखंड थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार झगराखंड थाना क्षेत्र के कोड़ा पुलिस चौकी अंतर्गत नारायणपुर सरईझोथा निवासी 57 वर्षीय अर्जुन पनिका पिता स्व. रामलाल ने 27 मार्च को पुलिस चौकी कोड़ा मंे रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह करीब 7 बजे राम मनोहर का मूकबधिर बेटा घर आकर इशारा कर बताया कि उसके पिता बाड़ी में पड़े हैं। मौके पर सुखदेव पनिका, कृष्णा सिंह, बलदेव पनिका चौकीदार सत्यनारायण के साथ जाकर देखे तो 60 वर्षीय राममनोहर पिता स्व. हीरालाल पनिका मृत हालत में जमीन पर पड़ा था। उसके पेट, सीना व गाल में खरोंच के निशान थे।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला जुर्म
रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया। पुलिस ने शव का पीएम कराया, जिस पर डॉक्टर ने शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की हत्या होना बताया। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान नारायणपुर सरईझोथा के रहने वाले आरोपी 33 वर्षीय राजकुमार पिता प्रेमलाल पनिका व उसकी पत्नी 31 वर्षीया बॉबी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया।
जमीन बंटवारे के विवाद में हत्या, पति-पत्नी भेजे गए जेल
आरोपी पति-पत्नी ने पुलिस को बताया कि जंगल के सरकारी जमीन के बंटवारा से वे अपने चाचा मृतक राम मनोहर से नाराज थे। बार-बार विवाद करते रहने के कारण दोनों ने मिलकर राजकुमार की हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct
यह खबर भी जरूर पढ़े
प्यार के चक्कर मे अपने ही दोस्त की हत्या कर रेत में दफना दिया शव, 3 दिन बाद मिली लाश











