लक्ष्मी पूजा पर पत्नी लक्ष्मी की हत्या कर फांसी पर झूला पति, हत्या के बाद स्टेटस में लिखा… मैंने अपने पत्नी की हत्या कर दी..

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा से लगे ग्राम क्षेत्र में एक युवक अपनी पत्नी की हत्या करके खुद फाँसी पर झूल गया। मरने से पहले उसने सोशल मीडिया में स्टेटस लगाया कि मैंने अपने पत्नी की हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू की। मामला धमतरी जिले के करेली बड़ी चौकी का है।
जानकारी के अनुसार 20.10.2025 की रात्रि लगभग 11.00 बजे, ग्राम हरदी निवासी लक्ष्मी यादव उम्र 20 वर्ष अपने पति हितेश यादव उम्र 22 वर्ष के साथ अपने घर के कमरे में सोने गई थी। अगली सुबह 21.10.2025 को लगभग 07.00 बजे, जब दोनों ने दरवाजा नहीं खोला। तब मृतका के जेठ गितेश्वर यादव ने आवाज लगाई। लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नही मिलने पर सीढ़ी लगाकर कमरे के वेंटिलेशन से झाँक कर अंदर देखा तो लक्ष्मी यादव का शव ज़मीन पर पड़ा हुआ था और पति हितेश यादव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। जिसके बाद परिजनों द्वारा तुरंत दरवाजा खोलकर दोनों को नीचे उतारा गया, तब तक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस चौकी करेलीबड़ी की टीम एवं एफएसएल की टीम तत्काल मौके पर पहुँचकर जांच शुरू की। नवविवाहिता होने के कारण मृतका लक्ष्मी यादव का शव पंचनामा कार्यपालिक दण्डाधिकारी की उपस्थिति में किया गया।
सोशल मीडिया पर लगाया स्टेटस

बताया जा रहा है कि दोनों की शादी को केवल 1 वर्ष ही हुए है। मृतका लक्ष्मी का मायका ग्राम मोहंदी है। वही हितेश यादव ने अपनी पत्नी का गला घोंट कर हत्या करने के बाद अपने सोशल मीडिया स्टेटस में लिखा की मैंने अपने पत्नी की हत्या कर दी है। कारण कुछ नहीं बस पत्नी के मां बाप की वजह से हत्या कर रहा हूं और मै भी फांसी लगा लिया हूं।
शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतका लक्ष्मी यादव की मृत्यु गमछा से गला घोंटने के कारण पाए जाने के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 172/2025, धारा 103(1) बीएनएस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। मृतक हितेश यादव पिता रघुनाथ यादव (उम्र 22 वर्ष) की मृत्यु साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या करने से हुई। मर्ग कायम कर शव पंचनामा एवं पीएम कार्यवाही की गई। शार्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृत्यु को आत्महत्या प्रकृति का बताया गया है। मर्ग जांच प्रचलित है।
पत्नी की हत्या के संबंध में साक्ष्य एवं परिस्थिति जन्य साक्ष्य संकलन जारी है। फॉरेंसिक रिपोर्ट एवं मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ा जा रहा है। एसपी. धमतरी के निर्देशन में थाना मगरलोड एवं चौकी करेलीबड़ी की टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि घटना के हर पहलू की निष्पक्ष व वैज्ञानिक जांच कर सत्य सामने लाया जाए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
बंद कमरे में मिली बुर्जुग की सड़ी-गली लाश, दुर्गंध आने पर पहुंची पुलिस










