हैवान बना पति: प्रेमिका और परिवार संग मिलकर पत्नी-मासूम की हत्या, नदी-तालाब में फेंका शव, 7 आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दिहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पति ने अपने परिवार और प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी और मासूम बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी पति रोहित सेठिया समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र का है।
फरसगांव क्षेत्र में भागवती सेठिया और उसके 3 वर्षीय बेटा बीते दिनों रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए थे। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अवैध प्रेम संबंध, पारिवारिक दबाव, तलाक विवाद और कोर्ट द्वारा तय 5000 रुपये मासिक भरण-पोषण राशि से बचने के लिए इस नृशंस साजिश को अंजाम दिया गया।
पहले पत्नी, फिर मासूम का गला घोंटा
पुलिस के मुताबिक, 24 नवंबर को आरोपी रोहित सेठिया ने पत्नी भागवती को विशाखापट्टनम घुमाने का झांसा देकर घर से निकाला। ओडिशा के जयपुर रोड के पास एक सुनसान इलाके में उसने साथियों के साथ मिलकर महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। सबूत मिटाने के इरादे से शव को पत्थरों से बांधकर इंद्रावती नदी में फेंक दिया गया। इसके बाद निर्दयता की सारी हदें पार करते हुए आरोपी ने अपने 3 साल के बेटे को ओडिशा के सिंगारसाड़ी क्षेत्र के जंगल में स्थित एक तालाब के पास ले जाकर उसकी भी गला घोंटकर हत्या कर दी और शव तालाब में फेंक दिया।
बताया जा रहा है कि भागवती सेठिया ग्राम सिरपुर की रहने वाली थी। उसकी शादी वर्ष 2020 में रोहित सेठिया से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ना और मारपीट की जा रही थी, जिसको लेकर सामाजिक बैठक भी हुई थी। बैठक के बाद पति-पत्नी अलग-अलग रहने लगे। इसी दौरान रोहित का बसंती सेठिया नामक युवती से अवैध प्रेम संबंध हो गया।
7 गिरफ्तार, इलाके में आक्रोश
20 नवंबर को भागवती सेठिया और बच्चे के लापता होने के बाद 6 दिसंबर को फरसगांव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और टावर लोकेशन के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया, जिसके बाद आरोपी रोहित और उसके परिवार की साजिश उजागर हो गई। पुलिस ने इस मामले में रोहित सेठिया, उसकी प्रेमिका बसंती सेठिया, माता उर्मिला सेठिया, पिता रमेशचंद्र सेठिया समेत अन्य 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
लोगों में भारी आक्रोश
इस घटना के खुलासे के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश है। परिजन और सामाजिक संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ‘‘आरोपियों को फांसी दो’’ और ‘‘घरों पर बुलडोजर चलाओ’’ जैसे नारे लगाए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











