20 लाख के अवैध गांजा के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, पाण्डुका पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाही

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के पाण्डुका थाना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध वाहन की जांच की। इस दौरान एक हुण्डई औरा कार में बड़ी मात्रा में गांजा मिला। पुलिस गांजा को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला जिले के पाण्डुका थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी पाण्डुका को सूचना मिली कि एक चार पहिया वाहन सिल्वर कलर की इुण्डई औरा में गांजा भरकर  गरियाबंद से राजिम की ओर निकलने वाली है। सूचना पर थाना के बाहर एन एच 130 में नाकाबंदी कर गरियाबंद से राजिम की ओर जाते हुए संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक सिल्वर रंग का हुण्डई औरा कार क्रमांक यूपी 64 एएम 4953 को आते देख रोका गया।

कार के चालक एवं कार में बैठने वालों का नाम पता पुछे जाने पर कार चालक द्वारा अपना नाम शुभम सिंह पिता राम प्रताप सिंह एवं साथ में बैठे संदेहियों ने अपना नाम शिवमूरत सिंह पिता यदुनाथ सिंह, धर्मेन्द्र कुमार पनिका पिता संतराम पनिका और मुकेश सिंह पिता सुदामा सिंह बताया गया।

40 किलो गांजा जप्त 

 

संदेहियों व कार की तलाशी के दौरान पीछे डिग्गी में रखे दो सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर ब्राउन टेप से लिपटा हुआ अलग अलग 39 नग पैकेट लिपटा हुआ पाया गया। इन पैकेटों की जांच की गई तो अवैध गांजा मादक पदार्थ पाया गया जिसका तौल करवाने पर 40 किलो ग्राम होना पाया गया। इस गांजा की कीमती लगभग 20 लाख रूपये आँकी गई है। 

जिसके बाद घटना में उपयोग किए गए कार क्रमांक UP 64 AM 4953 कीमती 03 लाख रूपये एवं 04 नग मोबाइल कीमती 20 हजार रूपये कुल कीमती 23 लाख 20 हजार रूपये को जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। आरोपियों पर अपराध धारा 20(बी)पप(सी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी शुभम सिंह, शिवमूरत सिंह, धर्मेन्द्र कुमार पनिका एवं मुकेश सिंह को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

वहीं प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है। एण्ड टू एण्ड कार्यवाही करते हुए आरोपियों की पृथक से गिरफ्तार की जाएगी। उक्त कार्यवाही में थाना पाण्डुका पुलिस एवं साइबर टीम की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम-

01) शुभम सिंह पिता राम प्रताप सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन ढेंकी पोस्ट खुटार थान वैढन जिला संगरौली (म.प्र.) के विरूद्ध थाना वैधन जिला सिंघरौली में पूर्व के बलात्कार एवं मारपीट के अपराध पंजीबद्ध है।
02) शिवमूरत सिंह पिता यदुनाथ सिंह उम्र 23 वर्ष साकिन करकोसा पोस्ट पचौर थाना पचौर जिला सिंगरौली(म.प्र.)
03) धर्मेन्द्र कुमार पनिका पिता संतराम पनिका उम्र 35 वर्ष साकिन भौडार पोस्ट पीपरा थाना परीगवां जिला
सिंगरौली (म.प्र.)
04) मुकेश सिंह पिता सुदामा सिंह उम्र 30 वर्ष साकिन भौडार पोस्ट पीपरा थाना बरीगवां जिला संगरौली (म.प्र.)

जप्त सामग्री –

40 किलो ग्राम गांजा की कीमती 20 लाख रूपये व घटना में प्रयुक्त कार हुण्डई औरा क्रमांक यूपी 64 एएम 4953 कीमती 03 लाख रूपये एवं 04 नग मोबाइल कीमती 20 हजार रूपये कुल कीमती 23 लाख 20 हजार रूपये

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

फिंगेश्वर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बड़ी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button