अवैध रेत भंडारण की शिकायत पर रायपुर खनिज विभाग की कार्रवाई, 250 ट्रिप हाइवा पर वसूला जुर्माना
250 ट्रिप हाइवा रेत का अवैध भंडारण पाए जाने पर जुर्माना वसूला गया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले में अवैध रेत भंडारण की प्राप्त शिकायत के आधार पर खनिज विभाग जांच कार्यवाही की गई। जांच के दौरान ग्राम पीरदा खनिज जांच नाका के समीप ग्राम सकरी में मेसर्स रायपुर कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा लगभग 250 ट्रिप हाइवा साधारण रेत का अवैध भंडारण किया जाना पाया गया।
खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त अवैध भंडारण के संबंध में संबंधित के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है तथा नियमानुसार जुर्माना राशि वसूल की जा चुकी है।
जांच के दौरान यह भी पाया गया कि ग्राम पीरदा एवं सकरी क्षेत्र में कुम्हार जाति के व्यक्तियों द्वारा बाहर के किसानों के खेतों से मिट्टी लाकर ईंट निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में खनिज विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम, 2015 के नियम 3 के अंतर्गत कुम्हार जाति के सदस्यों को मिट्टी उत्खनन पर रॉयल्टी में छूट का प्रावधान है।
खनिज विभाग द्वारा यह भी बताया गया कि खनिज जांच नाका पीरदा में खनिज परिवहन करने वाले सभी वाहनों की दिन एवं रात्रि दोनों समय नियमित जांच की जाती है तथा प्रत्येक वाहन की प्रविष्टि विधिवत पंजी में दर्ज की जाती है।खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध सतत निगरानी एवं सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
रायपुर जिले में अवैध रेत खनन पर हुई कार्रवाई : खदान सील, पनडुब्बी, चेन माउंट मशीन और हाइवा जप्त











