बिना पिट पास के अवैध रेत परिवहन पर 10 वाहनों पर हुई कार्यवाही

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जिले के विभिन्न स्थानों बुडेनी, नारी, खट्टी, मेघा,भाटागांव,दोनर, सेल्दीप, राजपुर, लीलर, कुंडेल,ढीमर टिकुर, अछोटा, कलारतराई आदि स्थानों पर सघन जांच करते हुए ग्राम दोनर से 3 वाहन और मंदरौद सेल्दीप से 02 हाइवा, अछोटा से 04 ट्रेक्टर तथा कलारतराई से 01 टिप्पर कुल 10 वाहनों को बिना पिट पास के अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही की गई।
इस दौरान 8 वाहनों को जप्ती कर कॉपोजिट बिल्डिंग धमतरी तथा 02 वाहन को थाना भखारा में अभिरक्षा में रखा गया। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि खान और खनिज ( विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 तथा छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत कार्यवाही किया गया है द्य उन्होंने बताया कि अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई होती रहेगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
जिला प्रशासन की अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई , 8 से अधिक वाहन जप्त