छुरा-रसेला मार्ग की अधूरी मरम्मत बनी मुसीबत, गिट्टी बिछाकर छोड़ा, सड़क पर फिसलकर गिरीं छात्राएं, लोगों ने उठाए विभाग पर सवाल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :- छुरा इलाके ममें लोक निर्माण विभाग (PWD) की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। छुरा-रसेला मुख्य मार्ग पर बने गड्ढों की मरम्मत का दावा विभाग ने जरूर किया, पर इसका नतीजा राहत नहीं, बल्कि नई परेशानी बन गया। विभाग ने गहरे गड्ढों को भरने के लिए जगह-जगह खुदाई कर केवल गिट्टी डाल दी। न तो सड़क का समतलीकरण किया गया, न रोलर चलाया गया। परिणामस्वरूप पूरा मार्ग अब गिट्टीनुमा और असमतल हो गया है, जिससे लोगों का आवागमन में परेशानी हो रही है।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सड़क पर बिछी गिट्टी की परतें फिसलनभरी हैं, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना कई वाहन चालक फिसलकर गिर रहे हैं या गाड़ी भी पंचर हो रहे हैं। सड़क के कई हिस्सों में गिट्टी और धूल के ढेर लग गए हैं, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

तीन कॉलेज छात्राएं हुई घायल

इसी खराब सड़क ने शुक्रवार को तीन छात्राओं की जान खतरे में डाल दी। जानकारी के अनुसार, ओमलक्ष्मी ध्रुव, रागनी नागेश और हमेश्वरी ठाकुर जो छुरा के शासकीय कचना धुर्वा महाविद्यालय में बीएससी अंतिम वर्ष की छात्राएं हैं। तीनों छात्राएं अपने गांव ’’कंसीघी’’ से स्कूटी पर कॉलेज जा रही थीं। रास्ते में पानी और पत्थरों से भरी सड़क पर स्कूटी फिसल गई, जिससे तीनों छात्राएं घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, छुरा में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, छात्राओं को गंभीर चोट नहीं आई है, पर यह हादसा एक बड़ी दुर्घटना में बदल सकता था।

विभाग के अधिकारी ने झाड़ा पल्ला

स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग की यह तथाकथित मरम्मत वास्तव में दिखावटी काम है। बिना सही लेवलिंग और डामरीकरण के सिर्फ गिट्टी डाल देना किसी भी तरह से स्थायी समाधान नहीं है। इससे सड़क पहले से भी अधिक खतरनाक बन गई है। फिलहाल, लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की तकनीकी मरम्मत शीघ्र कराई जाए, ताकि राहगीरों को राहत मिल सके और आगे कोई बड़ा हादसा न हो।

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर खिलावन शाकरिया ने बताया कि फिलहाल अस्थायी रूप से गिट्टी बिछाई गई है। सड़क की डामरीकरण मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रक्रिया पूर्ण होते ही काम शुरू किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

जर्जर सड़क पर चलने को मजबूर ग्रामीण, गड्ढों और जलभराव से राहगीर परेशान, सोल्डर गायब होने से बढ़ा खतरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button