धान बेचने के लिए पंजीयन की अवधि में हुई वृद्धि, अब इस तारीख तक करा सकते है पंजीयन
शासन द्वारा प्रति एकड़ 21 क्विंटल 3100 रूपये की दर से धान की खरीदी की जा रही है
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :- खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जिलें के कृषकों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ शासन द्वारा प्रति एकड़ 21 क्विंटल 3100 रूपये के दर से धान का उपार्जन किसानों से किया जा रहा है। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि धान विक्रय के लिए शासन द्वारा पंजीयन की अवधि 31 अक्टूबर तक नियत किया गया था, इस अवधि में जिले के 91 हजार 84 कृषकों का समिति स्तर से विपणन वर्ष 2024-25 हेतु कैरीफारवर्ड, पंजीयन किया गया है।
परन्तु इस अवधि में कुछ राजस्व ग्राम वनअधिकार पट्टा, वनग्राम एवं असर्वेक्षित ग्राम के किसानों का समिति स्तर से समय-सीमा में कैरीफारवर्ड, पंजीयन की कार्यवाही नहीं होने के कारण से धान विक्रय से वंचित हो रहे थे। इसेे दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा अतिरिक्त समय देते हुए कैरीफारवर्ड, पंजीयन की अवधि को एक सप्ताह के लिए वृद्धि किया गया है।
ऐसे राजस्व ग्राम वन अधिकार पट्टा, वनग्राम एवं असर्वेक्षित ग्राम के किसानों से अपील की गई है कि जिन्होनें अभी तक अपना कैरीफारवर्ड, पंजीयन नही करा पाये है, उनका पंजीयन हेतु एकीकृत किसान पोर्टल के तहसील आई.डी. पर प्रावधान किया गया है, वे सभी किसान 25 नवम्बर 2024 तक अपने तहसील कार्यालय से सम्पर्क कर आवश्यक दस्तावेज जैसे- वनपट्टा, आधार, बैंक पासबुक आदि के साथ उपस्थित होकर पंजीयन करवा सकते है। साथ ही शासन द्वारा ऐसे किसान जो डुबान क्षेत्र, संस्थगत, रेगहा, बटाईदार, लीज के तहत पंजीयन करवाकर धान विक्रय करते है वे भी पंजीयन कराने के लिए 25 नवम्बर 2024 तक अपने तहसील कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजो के साथ उपस्थित होके पंजीयन करवाकर समर्थन मूल्य पर धान विक्रय कर सकते है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi
यह खबर भी जरुर पढ़े
धान खरीदी का आंकड़ा 3 लाख टन के पार, उपार्जन केन्द्रों में राशि निकालने की भी सुविधा