अवैध टूल्लू पम्प लगाकर पानी खिचने वालो के विरूद्ध कार्यवाही, तीन टूल्लू पम्प जब्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रीष्म ऋतु में जिले के सभी ग्रामों में पेयजल की सतत व्यवस्था बनाये रखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। अवैध रूप से टुल्लू पंप के माध्यम से सीधे नलों से पानी लेने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। 

कलेक्टर रायपुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा अवैध रूप से टूल्लू पम्प लगाकर नल जल योजनाओं में पानी खिचने वाले लोगो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।  इसी तरह जल स्तर कम होने के कारण जिला प्रशासन ने नलकूप, बोरवेल खनन पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ है।

इस निर्देश के परिपालन में दिनांक 27/04/2025 को विकासखण्ड अभनपुर के ग्राम अमनेर में जल जीवन मिशन अंतर्गत चालू नल जल योजना से अवैध टूल्लू पम्प लगाकर पानी खिचने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की गयी एवं तीन टूल्लू पम्प निकालकर जब्त किये गये है।

अवैध टूल्लू पम्प लगाये जाने वालो को भविष्य में इस तरह कि कार्यवाही पुनः नही किये जाने के निर्देश दिये गये। इस कार्यवाही के दौरान विक्रांत राठौर नायब तहसीलदार अभनपुर, विभागीय उपअभियंता तथा ग्राम के सरपंच उपस्थित रहे। इस तरह की छापामार कार्यवाही जिलें में लगातार जारी रहेगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग : बैन के बावजूद कराया जा रहा था बोर खनन, प्रशासन ने किया मशीन को जप्त

Related Articles

Back to top button