पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के घर IT की रेड: दस्तावेज खंगाल रहे अधिकारी, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित आवास पर इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी है। बुधवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। सुत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की IT टीम के सदस्य सुबह वाहनों में अमरजीत भगत के बंगले पहुंचे और दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। अमरजीत भगत का नाम कोयला घोटाले के आरोपियों में शामिल है। 17 जनवरी को ED ने मामले में FIR दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार आयकर Income Tax की टीम पप्पू बंसल के खुर्सीपार भिलाई स्थित निवास पर दस्तावेजों की जांच कर रही है। इधर, आयकर विभाग की टीम ने रायपुर, भिलाई के बड़े बिल्डर और कारोबारी के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी है। आयकर Income Tax की टीम ने भिलाई के अजय चौहान के इंपीरियल रिसोर्ट में सुबह 5 बजे से छापा मारा है। इनकम टैक्स के 5 अफसर यहां पहुंच कर पूछताछ कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद आयकर Income Tax विभाग की ये पहली बड़ी कार्रवाई है। अमरजीत भगत का नाम चावल घोटाले और कस्टम मिलिंग घोटाले में भी उछला है। जिसके बाद भगत के खिलाफ जांच तय मानी जा रही थी। News Updating…

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

ED ने किया खुलासा: राइस मिलर्स के ठिकानों पर मिले संदिग्ध दस्तावेज और करोड़ों रूपए

Related Articles

Back to top button