जिओ ने दिया बड़ा झटका, बढ़ाये रिचार्ज के दाम, अब इन्हे नहीं मिल पाएगा 5g डाटा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- Jio ने अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान बढ़ाने की घोषणा कर अपने उपभोक्ताओ को बड़ा झटका दिया है। कंपनी का सबसे छोटा रिचार्ज जो 155 रुपये का था उसे बढ़ाकर 189 रुपये कर दिया है । लगभग 17 प्रीपेड रिचार्ज प्लान 15 से 25 फीसदी महंगा हुआ है। कंपनी के ये नये टैरिफ प्लान 3 जुलाई से शुरू होंगे। महंगाई की मार झेल रहे लोगों के जेब एक बार फिर से मोबाइल रिचार्ज के लिए ढीले होंगे।

209 रुपये के कीमत वाले प्लान अब बढ़कर 249 रुपये हो गई है। इन प्लान की डेटा बेनफिट में कोई भी बदलाव नहीं हुए है। इसके साथ ही 239 प्लान जिसमें अनलिमिडेट 5G डेटा भी मिलता है। उसकी कीमत बढ़ाकर 299 रुपये कर दिया गया है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैधता मिलती है।

रिचार्ज प्लान के साथ रिलायंस जियो ने अनलिटेड 5G डेटा के प्लान में भी बदलाव कर दिया है । 3 जुलाई से उन्हीं प्लान में अनलिमिडेट 5G डेटा मिलेगा, जिनमें प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है। पहले कंपनी 200 रुपए से ज्यादा के रिचार्ज प्लान में भी फ्री 5G डेटा प्रदान करती थी। कंपनी ने मंथली और ऐनुअली दोनों रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं।

देखे लिस्ट:-

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

चारधाम जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार ने बनाई ई-स्वास्थ्य धाम एप, मिलेगी ये सहायता

Related Articles

Back to top button