घरेलू रंजिश में 2 मासूमों की हत्या, बदले की आग में नाबालिग बहन ने भाई-बहन को दी खौफनाक सजा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 13 साल की बालिका ने दो मामूस बच्चों को हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद का बदला लेने के लिए बालिका ने पहले चार साल के बच्चे को कुएं में धकेला। इसके बाद वहां मौजूद छोटी बहन जब चिल्लाने लगी तो उसके मुंह पर कपड़ा बांधकर कुएं में फेंक दिया। इस दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। घटना खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्राम झूरानदी का है।
जानकारी के अनुसार झुरानदी गांव में भाई-बहन करण वर्मा (4) और राधिका (2) दोनों बच्चे घर के पास स्थित कुएं के पास खेल रहे थे। तभी आरोपी नाबालिग वहां पहुंची और करण को कुएं में धकेल दिया। यह सब दृश्य उसकी छोटी बहन राधिका (2) ने देख लिया और जोर-जोर से रोने लगी। तभी आरोपी ने रूमाल से राधिका का मुंह कसकर बांधा और उसे भी कुएं में धकेल दिया। कुछ ही मिनटों में दोनों की कुएं में डूबकर मौत हो गई।
माता-पिता खेत में थे, लौटे तो नहीं मिले बच्चे
घटना के समय बच्चों के माता-पिता गजानंद वर्मा और मनीषा वर्मा खेत गए हुए थे। जब दोपहर में वे लौटे तो बच्चों को घर पर न पाकर खोजबीन शुरू की। पास के कुएं में झांकने पर बेटे करण का शव दिखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
कुएं का पानी निकालकर शव निकाले गए

सूचना मिलते ही छुईखदान पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची। कुएं का पानी मोटरपंप से निकालने के बाद दोनों शव बरामद किए गए। पुलिस ने देखा कि छोटी बच्ची का मुंह कपड़े से कसकर बंधा हुआ था, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई।
कुछ ही घंटों में सुलझ गई गुत्थी
एसपी लक्ष्य विनोद शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू की। गांव के आसपास के लोगों से पूछताछ में नाबालिग बालिका पर शक गहराया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों परिवारों के बीच काफी समय से संपत्ति (प्रॉपर्टी) को लेकर विवाद चल रहा था।
वहीं मृतक करण (4) रिश्ते में उस 13 वर्षीय नाबालिग का भाई लगता था। करण अक्सर उसे चोर-चोर कहकर चिढ़ाता था, जिससे वह गुस्से में रहती थी। इसी बदले की भावना में उसने दोनों मासूमों को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने बालिका को हिरासत में लेकर किशोर न्याय अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
10 साल की बेटी की हत्या कर मां ने लगाई फांसी, बेटे ने भागकर बचाई अपनी जान, जांच में ये बात आई सामने











