श्रीराम कथा : आज निकलेगी विशाल कलश एवं शोभा यात्रा, श्याम बाबा खाटू की जीवंत झांकी सहित ये झाँकिया रहेगी प्रमुख आकर्षण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नगर की धार्मिक, सामाजिक एवं जनकल्याणकारी संस्था सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति एवं नगरवासियों के सहयोग से आयोजित 9 दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के लिए अयोध्या से पूज्य प्रशांत जी महाराज नगर पधार चुके हैं। पूरे नगर और अंचल में रामकथा को लेकर उत्साह का माहौल है।
श्रीराम कथा के शुभारंभ से पूर्व 21 दिसंबर को दोपहर 1 बजे राधाकृष्ण मंदिर से विशाल कलश एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों मातृशक्ति कलश धारण कर सहभागिता करेंगी। नगर व अंचल के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शोभायात्रा में शामिल होंगे।
शोभायात्रा का विशेष आकर्षण कानपुर (उ.प्र.) से आई भगवान शिव की नंदी पर सवार जीवंत झांकी, अघोरी नृत्य, काली माता, सिंदूरी हनुमानजी, शिव–पार्वती एवं राम दरबार की झांकियां रहेंगी। इसके साथ ही पहली बार रथ पर सवार श्याम बाबा खाटू की जीवंत झांकी, छत्तीसगढ़ी परिधान में कलश धारण किए बालिकाएं, उड़ीसा का दुलदुली बाजा, महिलाओं का पंथी नृत्य एवं वनमानुष भी आकर्षण का केंद्र होंगे।

संस्था के संस्थापक राजू काबरा एवं अध्यक्ष धरम साहू ने समस्त भगवत प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











