प्रेमी के साथ भागी शादीशुदा महिला, गुस्साए पति ने प्रेमी के भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इससे नाराज महिला के पति ने प्रेमी के भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। घटना सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के अनुसार, जशपुर पानीपार के अंगपकरी निवासी रतनु कोरवा पिता बिफता (28) दो दिन पहले अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भेड़िया गांव में अपने चाचा ससुर के यहां पहुंचा था। इसी दौरान धौरपुर के जटासेमर गांव निवासी मोहर साय पिता संझिया (27) रात 12 बजे उसके चाचा ससुर के यहां पहुंचा। उसने सोते हुए रतनू को घर से बाहर खींच लाया। फिर उसकी पत्नी को भाई के साथ भगवाने की बात कहकर विवाद करने लगा।
दौड़ा कर कुल्हाड़ी से किया हमला
रतनु शराब पीकर सोेया था। अचानक उठाने पर वह कुछ समझ नहीं पाया और वह भी उससे उलझ गया। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में मोहर साय ने रतनु पर हमला करने के लिए कुल्हाड़ी उठा ली। कुल्हाड़ी देखकर रतनु घबरा गया और भाग गया। मोहर साय उसके पीछे दौड़ा। वह लगभग 30 मीटर दूर ही गया था कि मोहर साय ने पीछे से उसके सिर पर तीन वार किए। रतनु का सिर फट गया और उसकी तुरंत मौत हो गई।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
रात करीब 2 बजे रतनु की पत्नी की नींद खुली और उसने अपने पति का शव आंगन में खून से लथपथ पड़ा देखा। उसने घर में सो रहे अन्य लोगों को जगाया और सभी को घटना की जानकारी हुई। हत्या के बाद, आरोपी मोहर साय फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर धौरपुर पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी पहुंचे और जांच की। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
पत्नी को भागने का था शक
बताया जा रहा है कि आरोपी मोहर साय अपनी पत्नी के साथ जटासेमर गांव में रहता था। उसकी पत्नी की मुलाकात रतनू के भाई से हुई थी। बाद में दोनों में दोस्ती हो गई। दो दिन पहले मोहर साय की पत्नी रतनू के भाई के साथ भाग गई। इससे नाराज मोहर साय ने रतनू की हत्या कर दी। आरोपी का मानना था कि रतनू ने ही उसकी पत्नी को भागने के लिए उकसाया था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c