मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग छात्राओं के बाथरूम में छुपाया मोबाइल, सफाईकर्मी गिरफ्तार, बना रहा था आपत्तिजनक वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सफाईकर्मी की शर्मनाक करतूत सामने आई है। दरअसल, सफाई कर्मी नर्सिंग स्टाफ के वॉशरूम में मोबाइल छिपाकर अश्लील वीडियो बना रहा था। इस मामले की जानकारी जब स्टूडेंट्स और कॉलेज प्रशासन को हुई, तो उनके होश उड़ गए। प्रशासन ने वीडियो बनाने वाले आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं आरोपी के मोबाइल से वीडिया भी डिलीट कराया गया। पूरा मामला राजनांदगांव जिले के पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल की है।
वॉश बेसिन के नीचे मिला मोबाइल
जानकारी के अनुसार भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक सफाई कर्मचारी ताम्रध्वज मंडावी (30 वर्ष) आर्थाे वार्ड के बाथरूम में वॉश बेसिन के नीचे मोबाइल रखकर आपत्तिजनक वीडियो बनाता था। इस वॉशरूम का इस्तेमाल हॉस्पिटल में ट्रेनिंग करने वाली नर्सिंग स्टूडेंट्स करती हैं। बीते दिनों नर्सिंग छात्राओं ने वॉश बेसिन के नीचे मोबाइल फोन देखा, तो हंगामा मच गया। तत्काल इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी।
प्रशासन ने सफाईकर्मी ताम्रध्वज मंडावी को मौके पर बुलाकर जमकर फटकार लगाई गई। वहीं मौके पर ही वीडियो को डिलीट कराया। बताया गया कि आरोपित लंबे समय से महिलाओं का वीडियो बना रहा था। छात्राओं और महिलाकर्मियों की शिकायत के बाद कॉलेज प्रशासन ने लालबाग थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
फारेंसिक लैब भेजा गया मोबाइल
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ताम्रध्वज मंडावी सफाई कर्मी के रूप में पिछले 2-3 सालों से वहां कार्यरत है। छात्राओं की शिकायत के बाद जांच में वॉशरूम में छिपा हुआ मोबाइल फोन भी मिला है। आरोपी के मोबाइल फोन को पुलिस ने फारेंसिक लैब भेज दिया है। जिसकी जांच कर डाटा जुटाया जाएगा। छात्राओं ने आशंका जताया है कि पहले भी इस तरह से वॉशरूम में मोबाइल के कैमरे से वीडियो बनाया गया होगा। मोबाइल की पूरी तरह बारीकी से जांच की मांग छात्राओं ने की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
बॉयफ्रेंड के लिए लड़कियों के बीच विवाद, फिर थप्पड़ पे थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो