राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को किया जागरूक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तारतम्य में भारतमाला परियोजना के दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड द्वारा सड़क सुरक्षा के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विधवापथरा के बेस कैंप में किया गया। 31 जनवरी 2025 तक सड़क यातायात सुरक्षा को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन संस्था के द्वारा किया जाना है।
इस कार्यक्रम के शुभारंभ में मनीष तिवारी (परियोजना प्रमुख), सुनील शर्मा (परियोजना प्रबंधक), उमेश कुमार (सुरक्षा प्रबंधक), शिवाजी राठौड़ (कंस्ट्रक्शन मैनेजर), अरुण सोलंकी (वरिष्ठ प्रबंधक), अखिलेश सिंह, दिनेश कुमार, प्रकाश दुबे, अरविंद कुमार, सुनील कुमार और डीबीएल के समस्त स्टाफ और कर्मी सहित पीरामल फाउंडेशन से महेश मानिकपुरी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार सुरक्षा प्रबंधन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा को लेकर और पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। जानकारी देते हुए बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सहायता करने वाले गुड सेमेरिटन को पुलिस, अस्पताल और अदालत की प्रक्रियाओं से सुरक्षित रखा जाएगा।
कार्यक्रम में दुर्घटनाओं में सिर की चोटों को मृत्यु का प्रमुख कारण बताते हुए हेलमेट के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। सभी वाहन चालकों को रॉन्ग साइड में वाहन न चलाने, अपने वाहनों में सुरक्षा रिफ्लेक्टर और नंबर प्लेट लगाने के निर्देश दिए गए। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे थाना प्रभारी दुगली के द्वारा भी सड़क सुरक्षा को लेकर जानकारियां दी गई।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
यदि आप एक बार संकल्प कर लें, तो सफलता से आपको कोई रोक नहीं सकता – आनंद कुमार