छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर पश्चिम विधायक से की सौजन्य भेंट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष भुवन अवसरिया के नेतृत्व में रविवार को रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत से सौजन्य भेंट कर समाज के प्रांतीय कार्यालय हेतु भूमि की मांग रखी। जिस पर श्रीमूणत ने हर संभव सहायोग करने का आश्वासन दिया।
विदित हो कि श्री मूणत ने पूर्व में ही समाज के भवन निर्माण हेतु 30 लाख रूपयों की घोषणा की है। किन्तु जमीन के अभाव में उसका उपयोग नहीं किया जा सका है। इस अवसर पर महासचिव पुष्कर दीवान, पूर्व महासभा अध्यक्ष चंद्र कुमार चौधरी सहित पोषण कहार, संजय बनवासी, मोती गौतम, परमेश्वर कहार, दिनेश कहार सहित अनेक लोग मौजूद थे। समाजजनों ने श्रीमूणत का आभार जताया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
बारिश में भी नहीं थमा श्रद्धालुओं का उत्साह, छुरा में मध्यरात्रि तक चलता रहा गणेश विसर्जन











