शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना और लोगों जीवन में खुशहाली लाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य – इंद्र कुमार
विधायक इंद्र कुमार साहू को पूजा ने भेंट की धान से बना अनूठा उपहार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अभनपुर क्षेत्र के ग्राम ढोडरा, खट्टी, परसदा एवं आमदी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान खट्टी में छोटी बच्ची पूजा निषाद ने विधायक इंद्र कुमार साहू को धान की बालियो से बना एक आकर्षक और अनूठा उपहार भेंट किया। जिसमें धान के बालियो के बीच विधायक इंद्र कुमार साहू की तस्वीर और नीचे भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल का फूल बना हुआ था। जिसको देखकर विधायक इंद्र कुमार साहू ने बच्चे की इस कला की खूब तारीफ की। वहीं परसदा में भी बच्चों ने ड्राइंग पेपर में विधायक की तस्वीर बनाकर भेंट किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री साहू ने लोगों की समस्याएं से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद और पात्र नागरिक जो किन्हीं कारणों से शासन की योजनाओं के हितलाभ से शेष रह गए हैं, उन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना और उनके जीवन में खुशहाली लाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला जैसी अनेक योजनाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अभिनव पहल हैं। जिसका लाभ प्रदेश नागरिकों को मिलना चाहिए। इस दौरान किसानों को प्रमाणित बीच का पैकेट, गर्भवती महिलाओं को फल की टोकरी, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पारसमणी साहू, महामंत्री नेहरू लाल साहू, भरत बैस, उपाध्यक्ष बिहारी साहू, खेलू राम साहू, कृष्णकांत नामदेव, श्रीमती टेमिन साहू, खेमचंद निषाद, श्रीमती पूर्णिमा साहू, ज्योति चेलक, जगदीश साहू, हुलास साहू, हरिश्चंद्र साहू, देवकी साहू, राजेंद्र सिन्हा, लक्ष्य कुमार साहू, संतु निषाद, हेमलाल निषाद, रूपेश सिन्हा, विजय साहू, इतवारी राम सिन्हा सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-
अभनपुर क्षेत्र मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ, सभी लाभार्थियों तक पहुंचाई जाएगी योजनाएं