परीक्षा में सामूहिक नकल, 35 नकल की पर्चियां एक समान, केंद्राध्यक्ष समेत पर्यवेक्षक निलंबित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले मे सामूहिक नकल कराने का मामला सामने आया है । परीक्षा केंद्र मे कुल 246 परीक्षार्थी उपस्थित थे जिसमे 35 बच्चों के नकल की पर्ची एक समान थी । इस सामूहिक नकल मामले मे केंद्राध्यक्ष समेत शिक्षकों को निलंबित कर दिया है । मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला हायर सेकंडरी स्कूल का है।

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा के कक्षा 12वीं की हिन्दी विषय की परीक्षा ली जा रही थी।  जिसमे पांच कक्षाओ  में कुल 246 परीक्षार्थी उपस्थित थे और पंजीकृत पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम सारंगढ़ बरमकेला के परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पाया कि परीक्षार्थी सामूहिक नकल कर रहे हैं। छात्रों से मिली 35 नकल की पर्चियां एक समान है। एक परीक्षार्थी से हेडफोन भी बरामद किया गया। उन्होंने केंद्राध्यक्ष से इस संबंध पूछताछ की लेकिन केंद्राध्यक्ष कोई जवाब नहीं दे सके।

केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक निलंबित

इस पूरे मामले पर एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि निरीक्षण से यह प्रतीत होता है कि केंद्राध्यक्ष सहित पर्यवेक्षक इस कार्य में शामिल हैं। जांच मे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के विपरीत पाया गया। ऐसी स्थिति में केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई और परीक्षा को खारिज किया जाना चाहिए।

इस पूरे मामले मे कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से केंद्राध्यक्ष सहित आठ शिक्षकों को निलंबित किया गया है । निलंबन अवधि में नियमानुसार उनको जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। कर्मचारियों का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ में संलग्ल किया गया है। इस मामले में 35 विद्यार्थियों पर सामूहिक नकल का प्रकरण भी दर्ज किया गया है ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8

यह खबर भी जरूर पढ़े

अभनपुर क्षेत्र का एक ऐसा स्कूल जहां प्रभारी प्राचार्या ने लांघी सारी सीमाएं, शिकायत के बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं, जानिए पूरा मामला

 

Related Articles

Back to top button