घर के बाहर बैठी युवती को मेटाडोर ने रौंदा, मौके पर मौत, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- घर के सामने बैठी युवती को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना के बाद युवती मलबे के ढेर पर जा गिरी। इससे युवती को गंभीर चोटे आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। हालांकि, बाद में मृतका के परिवार वालों को मुआवजा राशि देने पर मामला शांत हो गया। घटना बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम कोरमी में रहने वाले पन्नालाल धुरी की बेटी अन्नपूर्णा धुरी(22) घरेलु काम निपटाने के बाद दोपहर करीब 12 बजे वह घर के समाने खड़ी थी। इसी दौरान बिलासपुर की ओर से आ रहे माजदा ट्रक ने उनके घर के सामने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित होकर माजदा के चालक ने वाहन को पन्नालाल के मकान में घुसा दिया। इससे मकान के सामने खड़ी अन्नपूर्णा वाहन की चपेट में आ गई।

माजदा के टक्कर से युवती उछलकर दूर जाकर मलबे पर गिरी। इससे उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटे आई। हादसे को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तब तक माजदा का चालक वहां से भाग निकला। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

गुस्साए ग्रामीण ने किया हंगामा

इधर घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित गांव वालों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया। नाराज लोग मृतका के परिवार वालों को 2 लाख रुपए मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने उन्हें समझाइश दी। लेकिन, भीड़ मुआवजे की मांग पर अड़ी रही। करीब आधे घंटे तक जाम के बाद पुलिस ने वाहन मालिक के माध्यम से परिवार वालों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिलाया। तब जाकर मामला शांत हुआ। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

शादी कार्यक्रम से लौट रही पिकअप पलटी, 40 लोग थे सवार, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button