आदर्श आचार सहिंता का पालन सुनिश्चित कराने एमसीसी समिति गठित, इन्हे सौंपी गई जिम्मेदारी
विभिन्न अधिकारियों को समिति के अध्यक्ष व सदस्य के रूप में सौंपी गई जिम्मेदारी
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय-त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 का कार्यक्रम जारी किए जाने के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो चुकी है। नगरीय निकाय-त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2025 के संदर्भ में प्रत्याशी, राजनैतिक दल, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी तथा अन्य हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 जनवरी 2025 को जारी आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) समिति का गठन किया है।
समिति का दायित्व अपने-अपने क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराना एवं निगरानी रखना है। साथ ही आवश्यकतानुसार बैठक कर कड़ाई के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन क्षेत्र में कराना है। समिति में विभिन्न अधिकारियों सहित पुलिस विभाग के भी अधिकारी शामिल है। गठित दलों के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को सौपी गई है। गठित दल के अध्यक्ष प्रतिदिन शाम 4 बजे तक निर्वाचन आयोग द्वारा चाही गई प्रारूप में आदर्श आचार संहिता के संबंध में प्रतिवेदन भेजेंगे।
एमसीसी समिति का गठन तहसीलवार किया गया है। समिति तहसील गरियाबंद, राजिम, फिंगेश्वर, छुरा, मैनपुर, अमलीपदर एवं तहसील देवभोग के लिए गठित किया गया है। जिसके अध्यक्ष संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को बनाया गया है। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी, तहसीलदार, सीएमओ, सीईओ जनपद के साथ अन्य अधिकारियों को भी समिति में शामिल किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6